scriptदिल्ली: सीएनजी 60 पैसे और पीएनजी 65 पैसे सस्ता | CNG and PNG cheaper by 65 and 60 paise | Patrika News

दिल्ली: सीएनजी 60 पैसे और पीएनजी 65 पैसे सस्ता

Published: Apr 01, 2016 11:45:00 pm

Submitted by:

घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम घटने के मद्देनजर दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सीएनजी 60 पैसे प्रति किलो और पीएनजी 65 पैसे प्रति स्टैंडर्ड घन मीटर सस्ती हो गई हैं।

Cheaper CNG, PNG from midnight today

Cheaper CNG, PNG from midnight today

घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम घटने के मद्देनजर दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सीएनजी 60 पैसे प्रति किलो और पीएनजी 65 पैसे प्रति स्टैंडर्ड घन मीटर सस्ती हो गई हैं। नई दरें शनिवार मध्य रात्रि से लागू हो गईं। 
गैस वितरण कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि इस कटौती से दिल्ली में सीएनजी 60 पैसे घटकर 36.60 रुपए प्रति किलो तथा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 70 पैसे कम होकर 41.90 रुपए प्रति किलो मिलेगी।
इसी तरह दिल्ली में पीएनजी की कीमत 65 पैसे की कटौती के साथ 24 रुपए प्रति स्टैंडर्ड घन मीटर रह जाएगी। वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी 65 पैसे कम होकर 25.50 रुपए प्रति स्टैंडर्ड घन मीटर मिलेगी। इन क्षेत्रों में आईजीएल छह लाख 30 हजार परिवारों को पीएनजी उपलब्ध कराती है।
उल्लेखनीय है कि नॉन पीक आवर में सीएनजी खरीदने को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आईजीएल रात 12 बजे से सुबह पांच बजे के बीच चयनित पंपो पर सीएनजी की कीमत पर 1.50 रुपए प्रति किलो की छूट देती है। इस प्रकार इस अवधि में दिल्ली में सीएनजी 35.10 रुपए प्रति किलो और एनसीआर में 40.40 रुपए प्रति किलो मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो