scriptस्पीड, स्टाइल और पावर का दमदार कॉम्बो हैं ये बाइक्स | Cruze Bikes Under 3 Lakhs | Patrika News

स्पीड, स्टाइल और पावर का दमदार कॉम्बो हैं ये बाइक्स

Published: Sep 12, 2016 11:24:00 am

हार्ले डेविडसन और इंडियन जैसे लुक और फीचर्स के साथ कई बाइक्स बेहद कम दामों में उपलब्ध हैं…

Hyosung

Hyosung

नई दिल्ली. रफ्तार के शौकीनों में क्रूज बाइक्स का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। मार्केट में डिमांड को देखते हुए कई कंपनियां कम कीमतों में आकर्षक फीचर्स के साथ इस सेग्मेंट की बाइक्स लॉन्च कर रही हैं। हार्ले डेविडसन और इंडियन जैसे लुक और फीचर्स के साथ कई बाइक्स बेहद कम दामों में उपलब्ध हैं। डेढ़ से दो लाख रुपए खर्च कर भी इनकी जबर्दस्त राइडिंग का अनुभव लिया जा सकता है। 

रॉयल एनफील्ड हिमालयन

रॉयल एनफील्ड की 411 सीसी के जबर्दस्त इंजिन वाली हिमालयन 6500 आरपीएम पर 24.5 ब्रेक हॉर्स पावर जनरेट करती है। वहीं 4000-4500 आरपीएम पर इसका मैक्सिमम टॉर्क 32 न्यूटन मीटर है। वायब्रेशन को कम करने के लिए इसमें काउंटर बैलेंस के साथ मोटर लगाई गई है। रॉयल एनफील्ड की पूरी रेंज में इसका इंजिन सबसे ज्यादा रिफाइंड है।

कीमत- 1.55 लाख रुपए (एक्स शोरूम मुंबई)
टॉप स्पीड- 145 किमी/घंटा
वजन- 182 किग्रा
ग्राउंड क्लीयरेंस- 220 मिमी
फ्यूल टैंक- 15 लीटर

यूएम रेनिगेड कमांडो

280 सीसी के पावरफुल इंजिन वाली यूएम रेनिगेड कमांडो में हाइड्रॉलिक टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और स्प्रिंग रियर सस्पेंशन लगे हैं। जो खराब रास्तों पर भी सफर को मजेदार बना देते हैं। 8500 आरपीएम पर इसकी क्षमता 25 ब्रेक हॉर्स पावर है। साथ ही इसमें सिक्स स्पीड ट्रांसमिशन के अलावा 7000 आरपीएम पर 21.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। एडिशनल फीचर के तौर पर इसमें यूएसबी चार्जिंग पॉइंट भी उपलब्ध है। लगभग इसी रेंज कंपनी का रेनिगेड स्पोर्ट्स मॉडल भी उपलब्ध है। 

कीमत 1.59 लाख रुपए (एक्स शो रूम दिल्ली)
टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा
ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिमी
वजन 172 किग्रा
फ्यूल टैंक 18 लीटर

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 220

मेटल ब्लैक फिनिश एवेंजर स्ट्रीट का लुक 220 हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 के जैसा है। कम कीमत में उपलब्ध इस दमदार क्रूज बाइक में 220 सीसी का ऑइल कूल्ड फोर स्ट्रोक इंजिन है। जिसकी मैक्सिमम पावर 8400 आरपीएम पर 19 पीएस और मैक्सिमम टॉर्क 7000 आरपीएम पर 17.5 न्यूटन मीटर है। इसमें टेलीस्कोपिक फीचर के साथ एंटी फ्रिक्शन बुश फ्रंट सस्पेंशन है ट्विन शॉक एब्जॉर्बर रियर सस्पेंशन है। 

कीमत 84 हजार रुपए (एक्स शो रूम दिल्ली)
टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा
ग्राउंड क्लीयरेंस 169 मिमी
वजन 150 किग्रा
फ्यूल टैंक 14 लीटर


हायसंग जीटी250आर

हायसंग के इस स्पोर्ट्स मॉडल में 249 सीसी का इंजिन है, जो 10 हजार आरपीएम पर 28 ब्रेक हॉर्स पावर जनरेट करता है। इसका मैक्सिमम टॉर्क 8000 आरपीएम पर 22.07 न्यूटन मीटर है। इसके फ्रंट में हाइड्रॉलिक डबल डिस्क और रियर में हाइड्रॉलिक सिंगल डिस्क ब्रेक लगे हैं। फ्रंट में इन्वर्टेड टेलीस्कोपिक और रियर सस्पेंशन प्रोग्रेसिव लिंकेज हाइड्रॉलिक मोनो शॉक सस्पेंशन हैं।

कीमत 3.00 (एक्स-शो रूम, दिल्ली)
टॉप स्पीड 140 किमी/घंटा
वजन 188 किग्रा
ग्राउंड क्लीयरेंस 155 मिमी
फ्यूल टैंक 17 लीटर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो