scriptकेंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ता 2 फीसद बढ़ा | Dearness Allowance hiked by 2 per cent for central govt employees and pensioners | Patrika News
कारोबार

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ता 2 फीसद बढ़ा

बताया जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों का संघ खुश नहीं है। संघ का कहना है कि जीविका सूचकांक के मूल्य में वास्तविक वृद्धि को देखते हुए यह कम है।

Mar 16, 2017 / 07:31 am

balram singh

Dearness Allowance

Dearness Allowance

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में महंगाई भत्ते को लेकर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में दो फीसद की वृद्धि करने का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी एक जनवरी 2017 से प्रभावी होगी।
इस फैसले से केंद्र सरकार के 48.55 लाख कर्मचारियों और 55.51 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। इससे राजकोष पर प्रति वर्ष 5,857.28 करोड़ रुपये का बोझ आएगा। जबकि वित्त वर्ष 2017-18 में 14 महीने की अवधि का बोझ 6,833.50 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।
सरकारी बयान के मुताबिक, डीए/डीआर को मौजूदा दो फीसद से बढ़ाकर चार फीसद कर दिया गया। यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित स्वीकृत फार्मूले के अनुरूप की गई है।

बताया जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों का संघ खुश नहीं है। संघ का कहना है कि जीविका सूचकांक के मूल्य में वास्तविक वृद्धि को देखते हुए यह कम है।

Home / Business / केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ता 2 फीसद बढ़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो