script13 मार्च से कैश निकासी सीमा हो जाएंगी खत्म, 20 फरवरी से निकालें 50 हजार रुपए | demonetisation from 20 february cash withdrawal limit to be increased from rs 24000 to rs 50000 | Patrika News

13 मार्च से कैश निकासी सीमा हो जाएंगी खत्म, 20 फरवरी से निकालें 50 हजार रुपए

Published: Feb 09, 2017 05:02:00 pm

8 नवंबर 2016 को पीएम मोदी ने पुराने 500 और 1000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला किया था। जिसके बाद आरबीआई ने बचत खाते और एटीएम मशीनों से रुपए निकासी पर सीमा लागू कर दी थी।

bank

bank

नोटबंदी के बाद बचत खाते से तय की गई कैश निकासी की सीमा में रिजर्व बैंक ने छूट बढ़ा दी है। जिसके बाद अब 20 फरवरी से हर हफ्ते 24 हजार रुपए के बजाए ग्राहक अपने बचत खाते से 50 हजार रुपये निकाले जा सकेंगे। बुधवार को एक ऐलान के बाद आरबीआई ने कहा कि बचत खाते से कैश निकाली की लीमिट दो चरणों में खत्म कर दी जाएगी। 
https://twitter.com/ANI_news/status/829259793051348993
तो वहीं आरबीआई ने कहा कि है 13 मार्च से सेविंग्स अकाउंट्स से पैसा निकालने की सीमा को पूरी तरह से खत्म कर दी जाएगी। जिसके बाद लोग 13 मार्च से आप अपने बचत बैंक खाते से अपने हिसाब से जितना चाहे करम निकालने के लिए स्वतंत्र होंगे। 
मौद्रिक नीति की समीक्षा की घोषणा के दौरान आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एसएस मूंदड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आरबीआई की तरफ से मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारा बैंकिंग सिस्टम काफी मजबूत है कुछ मामलों को लेकर यह नहीं कहा जा सकता है कि हमारी व्यवस्था में गड़बड़ी है जो कि गलत होगा। 
इसके केंद्रीय बैंक ने जामकारी दी कि 27 जनवरी तक कुल 9.92 लाख करोड़ की करेंसी बाज़ार में पहुंच चुकी है। जिसमें नए जारी किए गए 500 और 2000 रुपए के नोट भी शामिल हैं।
https://twitter.com/ANI_news/status/829263582206496770
गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को पीएम मोदी ने पुराने 500 और 1000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला किया था। जिसके बाद आरबीआई ने बचत खाते और एटीएम मशीनों से रुपए निकासी पर सीमा लागू कर दी थी। जहां फिलहाल एटीएम से एक बार में 24 हजार रुपये निकाल सकते हैं। तो वहीं पहले यह सीमा 4500 रुपए थी। और नोटबंदी के तुरंत बाद एटीएम से रुपए निकासी की सीमा 2500 रुपए थी। 
आपको बता दें कि हाल ही में बजट में एलान किया गया है कि 3 लाख रुपए से ज्यादा का कैश लेन-देन नहीं किया जा सकता है। अगर इससे ज्यादा के नकद लेन-देन पर 100 फीसदी जुर्माना भरना पड़ेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो