कारोबार

अप्रेल से नवंबर के दौरान देश के अप्रत्यक्ष कर संग्रह में 26 फीसदी का इजाफा : CBDT

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर तक कुल प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष के बजट अनुमान का 48.67 प्रतिशत रहा है।

Dec 09, 2016 / 09:11 pm

पुनीत कुमार

Direct tax

चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीने में अप्रेल से नवंबर के दौरान प्रत्यक्ष कर संग्रह 4.12 लाख करोड़ रुपए और अप्रत्यक्ष कर संग्रह 5.52 लाख करोड़ रुपए रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में क्रमश: 15.12 प्रतिशत और 26.2 प्रतिशत अधिक है। 
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर तक कुल प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष के बजट अनुमान का 48.67 प्रतिशत रहा है। इस दौरान कॉर्पोरेट आय कर संग्रह में 11.22 प्रतिशत और सेक्युरिटी ट्रांजेक्शन कर सहित व्यक्तिगत आय कर में 22.41 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, इस दौरान कुल 1,05,561 करोड़ रुपए रिफंड किए जाने के बाद इन दोनों में क्रमश: 8.75 प्रतिशत और 23.89 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 
केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) के अनुसार, नवंबर तक कुल अप्रत्यक्ष कर संग्रह बजट अनुमान का 71.1 प्रतिशत रहा है। केन्द्रीय उत्पाद शुल्क के मद में 2.43 लाख करोड़ रुपए का राजस्व संग्रह हुआ, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 1.69 लाख करोड़ रुपए रहा था। इस तरह से इसमें 43.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अप्रेल-नवंबर के दौरान सेवा कर संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपए रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 25.7 प्रतिशत अधिक है। सीमा शुल्क मद में इस दौरान 1.48 लाख करोड़ रुपए का राजस्व मिला है, जो वर्ष 2015-16 की इसी अवधि की तुलना में 5.6 प्रतिशत अधिक है।

Home / Business / अप्रेल से नवंबर के दौरान देश के अप्रत्यक्ष कर संग्रह में 26 फीसदी का इजाफा : CBDT

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.