scriptचीनी कंपनी Xiaomi पर ED का बड़ा एक्शन, 5 हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति हुई जब्त | ED seizes Rs 5,551 crore of Chinese company Xiaomi for FEMA violation | Patrika News

चीनी कंपनी Xiaomi पर ED का बड़ा एक्शन, 5 हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति हुई जब्त

Published: Apr 30, 2022 06:33:49 pm

Submitted by:

Mahima Pandey

ED Action against Xiaomi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत चीनी कंपनी Xiaomi के खिलाफ एक्शन लिया है। इस दौरान 5551.27 करोड़ रुपये जब्त किये गए हैं।

ED seizes Rs 5,551 crore of Chinese company Xiaomi for alleged forex violation

ED seizes Rs 5,551 crore of Chinese company Xiaomi for alleged forex violation

ED Action against Xiaomi: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चीनी कंपनी Xiaomi टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। ED ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 के प्रावधानों के तहत 5551.27 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। इसकी जानकारी ED ने शनिवार को दी। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि ये पैसे चीनी स्मार्टफोन कंपनी के बैंक के खातों में थे और उसे सीज कर लिया गया है।
ED ने अपने बयान में कहा, “करीब 5551 करोड़ रुपये कंपनी के बैंक से जब्त किये गए हैं।” फिलहाल कंपनी के प्रवक्ता से कोई बातचीत सामने नहीं आई है। दरअसल, ईडी ने इस साल फरवरी में कंपनी द्वारा मुद्रा प्रबंधन कानून (FEMA) के उल्लंघन से जुड़े आरोपों की जांच शुरू की थी। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार, Xiaomi ने 2014 में भारत में अपना परिचालन शुरू किया था और 2015 से पैसा भेजना शुरू किया।

प्रवर्तन निदेशालय के बयान के अनुसार, “कंपनी ने तीन विदेशी-आधारित संस्थाओं को 5,551.27 करोड़ रुपये भेजे हैं और ये रॉयल्टी की आड़ में ये पैसे भेजे हैं। रॉयल्टी के नाम पर Xiami की भारतीय यूनिट ने इतनी बड़ी राशि उनके चीनी मूल समूह संस्थाओं के निर्देशों पर भेजे जाते थे। इनमें से एक विदेशी कंपनी Xiaomi ग्रुप की है जबकि बाकी 2 कंपनियां अमेरिका की हैं।
यह भी पढ़े – SBI कस्टमर ध्यान दे, इन नंबरों की कॉल न उठाएं नही तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

ED ने जानकारी दी है कि Xiaomi की भारतीय इकाई ने इन तीनों कंपनियों को पैसे ट्रांसफ़र किये लेकिन तीनों से इसने कोई सर्विस नहीं ली। फर्जी दस्तावेज बनवाकर कंपनी ने रॉयल्टी के नाम पर जो पैसे भेजे वो FEMA की धारा-4 का उल्लंघन है।

बता दें कि ED को इसी महीने Xiaomi के पूर्व इंडिया हेड मनु कुमार जैन को समन किया था। गौरतलब है कि Xiaomi India, MI के ब्रांड नाम के तहत भारत में मोबाइल का कारोबार शुरू किया था। ये भारत में मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों द्वारा बनाए गए हैंडसेट की खरीद करती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो