scriptअब घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में ऐसे फाइल करें अपना ITR, जानें पूरा प्रोसेस | Patrika News
कारोबार

अब घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में ऐसे फाइल करें अपना ITR, जानें पूरा प्रोसेस

5 Photos
5 years ago
1/5

2018-19 वित्त वर्ष की समाप्ति के बाद आयकर रिटर्न भरने की तैयारी करदाताओं को शुरू कर देनी चाहिए। आयकर विभाग ने करदाताओं की सुविधा के लिए इस बार के आईटीआर फॉर्म जारी कर दिए हैं। अगर आप वेतनभोगी या फिर पेंशन पाते हैं तो फिर आपको आईटीआर-1 फॉर्म भरना होगा। रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2019 है।

2/5

50 लाख तक की सालाना आय वालों को आईटीआर फॉर्म-1 भरना होगा। अगर करदाता को सैलरी या फिर पेंशन, एक मकान या दुकान, जमाधन पर मिलने वाले ब्याज पर आय इतनी होती है तो फिर उनको यह वाला फॉर्म भरना होता है।

3/5

आईटीआर दाखिल करने के लिए करदाताओं के पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए, जिसमें पैन कार्ड, आधार, कंपनी द्वारा जारी किया फॉर्म 16 और फॉर्म 26एस शामिल हैं।

4/5

करदाता को incometaxindiaefiling.gov.in पर यूजरनेम व पासवर्ड के जरिए लॉगिन करना होगा। इसके बाद इनकम टैक्स रिटर्न पेज पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद अपना असेसमेंट ईयर, आईटीआर फॉर्म और सब्मिशन मो़ड बताना होगा। इसके बाद ‘Prepare and submit online’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद कुल देय आयकर के बारे में पता चल जाएगा।

5/5

इसके बाद आपको अपने कुल आयकर देय का भुगतान नेटबैंकिंग या फिर डेबिट कार्ड से करना होगा। इससे पहले आपको अपने रिटर्न का प्रीव्यू भी देखने को मिलेगा। अगर आप सारी जानकारी से संतुष्ट हैं तो फिर रिटर्न को दाखिल कर सकते हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.