मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार के द्वारा अनावश्यक खर्चों में कटौती करने के लिए यह निर्देश जारी किए गए हैं। एयरलाइन के किराए में लगातार बढ़ोतरी जारी है। पटना से दिल्ली के लिए हवाई टिकट का किराया 20 हजार रुपए से अधिक हो चुका है। वहीं अगर सरकारी कर्मचारी वित्त मंत्रालय के निर्देश के अनुसार टिकट बुक नहीं करते हैं तो इसके लिए सरकार पर अतिरिक्त बोझ बढ़ता है।
अनावश्यक टिकट कैंसिलेशन से बचे
वित्त मंत्रालय ने सरकारी कर्मचारियों से कहा है कि टिकट बुक करने से पहले कार्यक्रम और यात्रा के बारे में कंफर्म हो जाए। सभी सरकारी कर्मचारी अनावश्यक टिकट कैंसिलेशन से बचे। वहीं अगर यात्रा के 72 घंटे से कम समय के कोई भी टिकट कैंसिल कराता है तो उसे इसके लिए स्व-घोषित आवश्यक कारण बताना होगा।
ऑथराइज्ड ट्रैवल एजेंटों के द्वारा बुक करें टिकट
वित्त मंत्रालय ने सभी सरकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वह ऑथराइज्ड ट्रैवल एजेंटों के द्वारा ही टिकट बुक करें। सरकारी कर्मचारियों के टिकट बुक करने के लिए सरकार ने अभी तीन एजेंटों को अधिकृत किया है, जो हैं बामर लॉरी एंड कंपनी, अशोक ट्रैवल एंड टूर्स और आईआरसीटीसी (IRCTC)। अगर ऑथराइज्ड ट्रैवल एजेंटों के अलावा कहीं और से टिकट बुक करते हैं तो सरकार के द्वारा उसका भुगतान नहीं किया जाएगा।