scriptविदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर हुआ 338 अरब डॉलर | Foreign exchange reserves increased 338 arab dollar | Patrika News

विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर हुआ 338 अरब डॉलर

Published: Mar 07, 2015 09:14:00 am

Submitted by:

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 27 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 3.89 अरब डॉलर बढ़कर 338.08 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। 

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 27 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 3.89 अरब डॉलर बढ़कर 338.08 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। 

लगातार पाचवें सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है। 

इससे पहले 20 फरवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान यह 334.19 अरब डॉलर रहा था। 

रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार इस दौरान मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 3.9 अरब डॉलर की बढ़ोतरी रही और यह 308.30 अरब डॉलर से बढ़कर 312.20 अरब डॉलर पर पहुंच गया। 

वहीं स्वर्ण मुद्रा भंडार में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 20.18 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। 

विशेष आहरण अधिकार में 1.14 करोड डॉलर की गिरावट के साथ 4.07 अरब डॉलर पर और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास सुरक्षित निधि भी 46 लाख डॉलर घटकर 1.63 अरब डॉलर पर आ गई है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो