scriptGautam Adani Again out from top 25 billionaires list, See world billionaires index | अमीरों की लिस्ट में फिर फिसले गौतम अडानी, टॉप-25 से हुए बाहर, 24 घंटे में 21 हजार करोड़ का नुकसान | Patrika News

अमीरों की लिस्ट में फिर फिसले गौतम अडानी, टॉप-25 से हुए बाहर, 24 घंटे में 21 हजार करोड़ का नुकसान

locationनई दिल्लीPublished: Mar 15, 2023 06:19:31 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

Gautam Adani out from top 25 Richest Person List: भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी पर लगे आरोपों को लेकर संसद में तीन दिनों से हंगामा हो रहा है। वहीं दूसरी ओर गौतम अडानी की कमाई को भी बीते 24 घंटों में तगड़ा झटका लगा है। कमाई में आई गिरावट के कारण अडानी एक बार फिर दुनिया के टॉप 25 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं।

gautam_adani.jpg
Gautam Adani Again out from top 25 billionaires list, See world billionaires index

Gautam Adani out from top 25 Richest Person List: अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से गौतम अडानी की कमाई में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इस रिपोर्ट ने अडानी के आर्थिक साम्राज्य की चूलें हिला दी। रिपोर्ट आने से पहले दुनिया के तीसरे सबसे अमीर रहे अडानी को इतना नुकसान हुआ कि वो दुनिया के टॉप-35 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए। हालांकि बीते दो सप्ताह में अडानी की कंपनियों के शेयर ने तेजी पकड़ी। जिसका असर उनके नेटवर्थ पर भी पड़ा। बीते दो-ढाई सप्ताह की तगड़ी कमाई से अडानी अमीरों की लिस्ट में फिर से टॉप 25 में आ गए थे। लेकिन बीते 24 घंटे में अडानी को बड़ा झटका लगा है। बीते 24 घंटें में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के नेटवर्थ में 21 हजार करोड़ रुपए की कमी आई। जिससे अडानी फिर अमीरों की लिस्ट में टॉप-25 से बाहर हो गए हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.