scriptबजट से निखरेगी 7 हजार करोड़ रुपए का कारोबार करने वाली इंडस्ट्री! | Gems and Jewellery industry look up to rajasthan budget 2017 | Patrika News

बजट से निखरेगी 7 हजार करोड़ रुपए का कारोबार करने वाली इंडस्ट्री!

Published: Mar 07, 2017 06:45:00 pm

Submitted by:

dinesh

ज्वैलरी और सर्राफा उद्योग इंडस्ट्री गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स को लेकर बहुत ही आशंकित है…

राजस्थान विधानसभा में सरकार का चौथा बजट कल पेश होगा। मुख्यमंत्री से प्रदेश की 7 हजार करोड़ रुपए के सालाना कारोबार वाली ज्वैलरी और सर्राफा उद्योग इंडस्ट्री ने काफी उम्मीदें लगा रखी हैं। दरअसल, जीएसटी यानि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स को लेकर ये इंडस्ट्री बहुत ही आशंकित है।
बजट को लेकर प्रदेश के ज्वैलर और सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री की जीएसटी या करों में राहत उनके करोबार की दिशा और दशा तय करने वाली साबित होगी।

प्रदेश के ज्वैलर और सर्राफा व्यवसाय की पूरी दुनिया में अलग पहचान है। करीब 3 लाख लोग पूरे राज्य में ज्वैलरी व्यवसाय से जुड़ें हुए हैं। प्रदेश में ज्वैलरी और बुलियन का करीब 7 हजार करोड़ रुपए का सालाना कारोबार होता है। 
प्रदेश में तैयार होने वाली कुंदन-मीना की जड़ाऊ ज्वैलरी पूरी दुनिया में फेमस है। पिंकसिटी को रंगीन रत्नों की मंडी भी कहा जाता है। पूरे देश में सबसे ज्यादा जयपुर में ही रत्न तराशी का कार्य किया जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो