scriptनकदी से परेशान लोगों को मिली राहत, दिल्ली हवाईअड्ड़े पर ई-वॉलेट से करें लेनदेन | Go Cashless With Delhi Duty Free, FreeCharge at IGI | Patrika News

नकदी से परेशान लोगों को मिली राहत, दिल्ली हवाईअड्ड़े पर ई-वॉलेट से करें लेनदेन

Published: Jan 25, 2017 08:22:00 pm

Submitted by:

balram singh

उपयोगकर्ताओं को भुगतान करने के लिए भुगतान काउंटर पर प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन में अपना फोन नंबर डालने के बाद फ्रीचार्ज एप में ऑन-द-गो पिन डालना होगा।

Go Cashless

Go Cashless

ई-वॉलेट कंपनी फ्रीचार्ज ने बुधवार को दिल्ली ड्यूटी फ्री सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक साझेदारी की घोषणा की, जिससे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर अंतर्राष्ट्रीय यात्री ई-वॉलेट से भुगतान कर सकते हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि साझेदारी की बदौलत, फ्रीचार्ज उपयोगकर्ता परफ्यूम, कॉस्मिेटिक्स, स्कीन केयर तथा चॉकलेट्स जैसी श्रेणियों के 1,500 ब्रांड्स व 43,000 उत्पादों के लिए भुगतान कर सकते हैं।

फ्रीचार्ज के मुख्य व्यापार अधिकारी सुदीप टंडन ने एक बयान में कहा, ”दिल्ली ड्यूटी फ्री के साथ साझेदारी पर हमें गर्व हैं, जिससे फ्रीचार्ज के उपयोगकर्ता आईजीआई हवाईअड्ड़े पर ई-वॉलेट से लेनदेन कर सकते हैं।
उपयोगकर्ताओं को भुगतान करने के लिए भुगतान काउंटर पर प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन में अपना फोन नंबर डालने के बाद फ्रीचार्ज एप में ऑन-द-गो पिन डालना होगा।

टंडन ने कहा, ”हम आईजीआई हवाईअड्डे पर अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के भुगतान के लिए फ्रीचार्ज को भुगतान के एक विकल्प के रूप में उपलब्ध करा रहे हैं और उम्मीद है कि दिल्ली ड्यूटी फ्री स्टोर्स में नकदी रहित भुगतान का अनुभव बढिय़ा होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो