scriptसोना-चांदी हुई सस्ती, जानें क्या है भाव | gold and silver cut price | Patrika News

सोना-चांदी हुई सस्ती, जानें क्या है भाव

Published: Mar 23, 2015 10:01:00 am

Submitted by:

Kamlesh Sharma

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए फिसलकर 26450 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया जबकि स्थानीय औद्योगिक मांग उतरने से चांदी 400 रुपए लुढ़ककर 37600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोमवार को आई मामूली बढ़त के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग कम आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए फिसलकर 26450 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया जबकि स्थानीय औद्योगिक मांग उतरने से चांदी 400 रुपए लुढ़ककर 37600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 

सिंगापुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना स्टैंडर्ड 0.03 प्रतिशत चढ़कर 1182.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इस दौरान अमेरिकी सोना वायदा 0.21 प्रतिशत कमजोर होकर 1182.1 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

बाजार विश्लेषकों के अनुसार डॉलर के कमजोर होने से सोने को मजबूती मिली है। अमरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा संभावित ब्याज दर बढ़ोत्तरी के टलने के संकेत से भी इसे समर्थन मिला है। 

उन्होंने बताया कि गत सप्ताह ब्याज दर में बढ़ोत्तरी की आशंका से सोना गिरकर चार महीने के निचले स्तर पर आ गया था, लेकिन बाद में इसके टलने के संकेत से यह उबर पाने में सफल हुआ है। इस दौरान सिंगापुर में चांदी हाजिर 0.42 प्रतिशत लुढ़ककर 16.66 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो