scriptखुशखबरी! धनतेरस से पहले सोना हुआ सस्ता, जमकर करें खरीदारी | gold and silver price down in festive season | Patrika News

खुशखबरी! धनतेरस से पहले सोना हुआ सस्ता, जमकर करें खरीदारी

Published: Nov 04, 2015 03:57:00 pm

Submitted by:

घरेलू बाजार में त्योहारी मांग के जोर नहीं पकड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना  एक महीने के निचले स्तर पर आ गया।

घरेलू बाजार में त्योहारी मांग के जोर नहीं पकड़ने और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में एक सप्ताह से जारी गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 270 रुपए लुढ़ककर एक महीने के निचले स्तर 26430 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 180 रुपए टूटकर एक महीने के निचले स्तर 36070 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 

स्थानीय बाजार में 28 सितंबर के बाद यह सोने में सबसे बड़ी गिरावट है। त्योहारी मौसम के बावजूद एक सप्ताह में सोने के भाव 835 रुपए गिर चुके हैं। चांदी भी एक सप्ताह में 1580 रुपए फिसल चुकी है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगातार छठे कारोबारी दिवस सोने में गिरावट का रुख रहा। 

लंदन में मंगलवार को 13 डॉलर टूटने के बाद बुधवार को सिंगापुर में यह 0.5 डॉलर उतरकर 1119.5 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। हालांकि, दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 4.3 डॉलर ऊपर 1118.4 डॉलर प्रति बैरल बोला गया। 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में दिसंबर में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के फेडरल रिजर्व के स्पष्ट संकेत के बाद सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु से निवेशकों का मोह भंग हुआ है। इससे सोने पर दबाव है। साथ ही इक्विटी ट्रेडेड फंडों (ईटीएफ) से निवेशकों के पैसा निकालने से भी इसकी कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। सिंगापुर में चांदी 0.01 डॉलर चढ़कर 15.26 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 

कारोबारियों ने बताया कि स्थानीय बाजार में त्योहारी और वैवाहिक मौसम और कीमतों में गिरावट के बावजूद मांग नहीं आ रही है। इसलिए इसकी कीमत शुद्ध रूप से वैश्विक बाजार और डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर के आधार पर तय हो रही है। वैश्विक दबाव में सोने में 270 रुपए की गिरावट रही। 

सोना स्टैंडर्ड बुधवार को 26430 रुपए प्रति दस ग्राम और सोना बिटुर 26280 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी गत दिवस के 22300 रुपए पर स्थिर रही। चांदी की भी मांग कमजोर है। 

चांदी हाजिर लगातार छठे कारोबारी दिवस पर 180 रुपए लुढ़ककर 36070 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा भी 420 रुपए की बड़ी गिरावट के साथ 35800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी की चमक कम होने का असर सिक्कों पर नहीं दिखा। सिक्का लिवाली और बिकवाली कल के क्रमश: 50 हजार तथा 51 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो