कारोबार

सोने की कीमतों में आज फिर आई गिरावट, चांदी भी फिसली, जानिए भाव

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता की कीमत 50-50 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 27,850 रुपये और 27,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए हैं।

Dec 20, 2016 / 06:23 pm

balram singh

gold coin,

घरेलू बाजार में आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के बीच सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 27,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए। इसके साथ ही चांदी की कीमत भी कम हो गई। अब चांदी के भाव 1000 रुपये की गिरावट के साथ 40,000 रुपये के स्तर से नीचे 39,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई हैं।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक विदेशों में कमजोरी के रुख के अलावा नोटंबदी, नकदी की समस्या पैदा होने की वजह से घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट आने से बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर दवाब रहा।
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने के भाव 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 1132.30 डॉलर प्रति औंस रह गए। जबकि चांदी के भाव 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 15.81 डॉलर प्रति औंस रह गये।
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता की कीमत 50-50 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 27,850 रुपये और 27,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए हैं।

सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 39,000 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 555 रुपये की गिरावट के साथ 39,045 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए।

Home / Business / सोने की कीमतों में आज फिर आई गिरावट, चांदी भी फिसली, जानिए भाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.