बाजार

बजट के बाद 1500 रुपए सस्ता हो चुका है सोना, जानिए आज कितने रुपए हुए दाम

चांदी के दाम में भी आ चुकी है भारी गिरावट, आज देखने को मिल रही है तेजीविदेशी बाजार में चांदी 1.50 फीसदी महंगी, जबकि सोना कर रहा सपाट कारोबार

Feb 03, 2021 / 04:30 pm

Saurabh Sharma

Gold has become cheaper by Rs 1500 after the budget, know price today

नई दिल्ली। बजट के दिन सोने के दाम में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी। जबकि चांदी 7 फीसदी से ज्यादा तेज हो गया था। उसके बाद मंगलवार को चांदी में तेजी के साथ गिरावट आई और दाम 6 हजार रुपए से ज्यादा कम हो गए। आज फिर से घरेलू वायदा बाजार ही नहीं बल्कि विदेशी बाजारों में चांदी महंगी हो गई है। वहीं सोना सपाट स्तर पर कारोबार कर रहा है। अमरीका में जहां 3 डॉलर की तेजी है। जबकि घरेलू वायदा बाजार में 50 रुपए की तेजी देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें तो कस्टम ड्यूटी कम होने का असर साफ देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में सोना और इसी स्तर पर कारोबार करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

घरेलू बाजार में सोना
अगर बात घरेलू बाजार की करें तो बजट वाले दिन से सोना पिछले हफ्ते के मुकाबले करीब 1500 रुपए सस्ता ही दिखाई दे रहा है। आज सोना वायदा बाजार में 50 रुपए की तेजी की तेजी के साथ 47,875 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार रहा है। जबकि आज कारोबार 48,015 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था। कारोबारी स्तर के दौरान सोना 48,079 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ दिन के उच्च स्तर पर पहुंचा। आपको बता दें कि मंगलवार को सोना वायदा बाजार में 47,825 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं बीते शुक्रवार को सोने का क्लोजिंग प्राइस 49,337 रुपए प्रति दस ग्राम था।

यह भी पढ़ेंः- अमेजन के सीईओ पद से इस्तीफा देंगे जेफ बेजोस, इस शख्स के हाथों में आएगी कमान

घरेलू वायदा बाजार में चांदी
चांदी में भारी गिरावट के साथा तेजी देखने को मिल रही है। चांदी बजट के दिन 74 हजार रुपए के स्तर को पार गई थी। उसके बाद मंगलवार को कस्टम ड्यूटी कम होने का असर दिखा और कीमतें 67,500 रुपए प्रति किलोग्राम के लेवल पर आ गई। यानी मंगलवार को चांदी 6000 रुपए से ज्यादा सस्ती हुई। आज चांदी एक बार फिर से महंगी होती दिखाई दे रही है। आंकड़ों के अनुसार चांदी 720 रुपए प्रति किलोग्राम महंगी होकर 68261 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि आज चांदी 69,147 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ दिन के उच्च स्तर पर पहुंची। जबकि आज चांदी की शुरूआत तेजी के साथ 68,048 रुपए के साथ हुई थी।

यह भी पढ़ेंः- बजट में हुए इस एक फैसले से रामदेव की हुई बल्ले-बल्ले, तीन दिन में 2000 करोड़ रुपए का फायदा

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
अमरीका: कॉमेक्स पर सोना 5 डॉलर की तेजी के साथ 1838.60 डॉलर प्रति ओंस जबकि चांदी 1.47 फीसदी की तेजी के साथ 26.79 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। 1 फरवरी को चांदी कॉमेक्स पर 30.04 डॉलर प्रति ओंस पर पहुंच गई थी।

यूके: वहीं लंदन के बाजार में सोना 1.32 पाउंड प्रति ओंस की तेजी के साथ 1346 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार रहा है। जबकि चांदी 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 19.61 पाउंड प्रति ओंस पर है।

यूरोप: यूरोपीय बाजारों में सोना 0.85 यूरो प्रति ओंस की तेजी के साथ 1,527.04 यूरो प्रति ओंस पर जबकि चांदी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 22.24 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है।

Home / Business / Market News / बजट के बाद 1500 रुपए सस्ता हो चुका है सोना, जानिए आज कितने रुपए हुए दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.