कारोबार

 सोना-चांदी हुआ सस्ता, जमकर करें खरीदारी

वैश्विक स्तर पर पीली धातु में एक प्रतिशत की गिरावट के कारण सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 410 रुपए उतरकर 26690 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया और चांदी 550 रुपए लुढ़ककर 38000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

Mar 30, 2015 / 06:10 pm

वैश्विक स्तर पर पीली धातु में एक प्रतिशत की गिरावट के कारण सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 410 रुपए उतरकर 26690 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया और चांदी 550 रुपए लुढ़ककर 38000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

ङ्क्षसगापुर से मिली जानकारी के अनुसार सोना एक प्रतिशत गिरकर 1186.75 डॉलर प्रति औंस तक उतरने के बाद पिछले सत्र के मुकाबले 0.85 प्रतिशत नीचे 1188.65 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

अमरीकी सोना वायदा भी 0.99 प्रतिशत नीचे 1187.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों के अनुसार अमरीकी फेडरल रिजर्व के इस साल के अंत तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी शुरू करने की घोषणा के कारण ‘सुरक्षित निवेश’ समझे जाने वाले सोने पर दबाव बढ़ा है।

अमरीकी केंद्रीय बैंक की अध्यक्ष जेनेट येलेन ने शुक्रवार को कहा था कि इस साल के अंत तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी का क्रम शुरू हो सकता है। इस बीच ङ्क्षसगापुर में चांदी 1.42 प्रतिशत टूटकर 16.71 डॉलर प्रति औंस रही।

Hindi News / Business /  सोना-चांदी हुआ सस्ता, जमकर करें खरीदारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.