scriptपिछले एक सप्ताह में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना, 310 रुपए प्रति दस ग्राम बढ़े दाम | Gold price rise 310 rs and silver price up 170 rs on 15 feb 2019 | Patrika News
बाजार

पिछले एक सप्ताह में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना, 310 रुपए प्रति दस ग्राम बढ़े दाम

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 310 रुपए चमककर एक सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 34,310 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 170 रुपए की तेजी में 40,820 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ।

Feb 15, 2019 / 04:02 pm

Saurabh Sharma

नर्इ दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी और स्थानीय जेवराती मांग आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 310 रुपए चमककर एक सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 34,310 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 170 रुपए की तेजी में 40,820 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोने आैर चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिल रही थी। कयास लगाए जा रहे थे कि अगर दाम कम हुए तो सोना फिर 33 हजार प्रति दस ग्राम पर आ सकता है।

विदेश में सोना आैर चांदी
विदेशों में कमजोर डॉलर से सोना हाजिर 2.70 डॉलर की बढ़त में 1,314.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी 3.90 डॉलर की मजबूती के साथ 1,317.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका में आर्थिक विकास सुस्त पडऩे की आशंका से डॉलर कमजोर हुआ है। इससे निवेशकों ने सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु में निवेश किया है और सोने के दाम बढ़े हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.03 डॉलर की तेजी के साथ 15.62 डॉलर प्रति औंस पर रही।

स्थानीय स्तर पर सोना आैर चांदी
स्थानीय बाजार में ग्राहकी आने से सोना स्टैंडर्ड 310 रुपए चमककर 07 फरवरी के बाद के उच्चतम स्तर 34,310 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 34,160 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपए की बढ़त में 26,100 रुपए के भाव बिकी। सोने के साथ चांदी में भी तेजी रही। चांदी हाजिर के भाव 170 रुपए बढ़े और यह 40,820 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गर्इ। चांदी वायदा 170 रुपये की बढ़त में 39,585 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। हालांकि, सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे। दिल्ली

सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 34,310
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 34,160
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 40,820
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 39,585
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,100

Home / Business / Market News / पिछले एक सप्ताह में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना, 310 रुपए प्रति दस ग्राम बढ़े दाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो