scriptसाेना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, कीमतों में दर्ज की गर्इ जबरदस्त गिरावट, 29000 से नीचे आया भाव | Gold prices fall below Rs29,000 on weak global cues | Patrika News

साेना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, कीमतों में दर्ज की गर्इ जबरदस्त गिरावट, 29000 से नीचे आया भाव

Published: May 23, 2017 10:28:00 pm

Submitted by:

Abhishek Pareek

सोना खरीदना का इरादा है तो आपको ये वक्त मायूस नहीं करेगा। जी हां, ये वो वक्त है जब सोने में मंदी छार्इ है आैर इसके भावों में काफी कमी हुर्इ है।

सोना खरीदना का इरादा है तो आपको ये वक्त मायूस नहीं करेगा। जी हां, ये वो वक्त है जब सोने में मंदी छार्इ है आैर इसके भावों में काफी कमी हुर्इ है। विदेशों में कमजोरी के संकेतों के साथ घरेलू ज्वैलर्स की मांग में गिरावट के चलते सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गर्इ है। हालांकि चांदी की कीमतों में बढोतरी दर्ज की गर्इ है। 
दिल्ली सर्राफा बाजार में सामने के भावों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। सोना 235 रुपए की गिरावट के साथ 28915 रुपए प्रति दस ग्राम रह गए हैं। इस दौरान चांदी में 315 रुपए की बढोतरी दर्ज की गर्इ। इसके बाद ये बढ़कर 39815 रुपए प्रति किलोग्राम रह गर्इ। 
घरेलू ज्वैलर्स की आेर से सोने की मांग में घटने के चलते सोने की कीमतों में गिरावट आर्इ है। साथ ही विदेशों में कमजोरी के चलते भी सोना गिरा है। दिल्ली में सोना 99.9 फीसदी आैर 99.5 फीसद शुद्घता का भाव 235 रुपए की गिरावट के बाद क्रमशः 28915रुपए आैर 28865 रुपए दस ग्राम रहे। 
हालांकि चांदी के भावों में बढ़ोतरी दर्ज की गर्इ। तैयार चांदी 315 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 39815 रुपए प्रति किलोग्राम रह गर्इ। वहीं चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 700 रुपए बढ़कर 40000 रुपए प्रति किलोग्राम आैर चांदी सिक्का 71000 रुपए आैर बिकवाल 72000 रुपए प्रति सैंकड़ा रही। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो