scriptसोना 250 रुपए टूटा, 11 महीने के निचले स्तर पर | Gold prices fall by Rs 250 | Patrika News

सोना 250 रुपए टूटा, 11 महीने के निचले स्तर पर

Published: Dec 26, 2016 03:56:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

वैश्विक स्तर पर मामूली तेजी के बीच स्थानीय मांग उतरने से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपए टूटकर लगभग 11 महीने के निचले स्तर 27,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 210 रुपए फिसलकर लगभग सात महीने के निचले स्तर पर 38,600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी।

gold

gold

वैश्विक स्तर पर मामूली तेजी के बीच स्थानीय मांग उतरने से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपए टूटकर लगभग 11 महीने के निचले स्तर 27,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 210 रुपए फिसलकर लगभग सात महीने के निचले स्तर पर 38,600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। 
पीली धातु में लगातार चौथे कारोबारी दिवस पर गिरावट दर्ज की गई है जबकि चांदी में गत कारोबारी दिवस मामूली तेजी रही थी। जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 0.55 डॉलर चमककर 1,134.25 डॉलर प्रति औंस बोला गया। हालांकि अमेरिका में क्रिसमस के मौके पर बाजार बंद रहे। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर भी 0.02 डॉलर की तेजी के साथ 15.71 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
स्थानीय बाजार में सोने की मांग सुस्त बनी हुई है। इस दबाव में पीली धातु लगातार चौथे कारोबारी दिवस कमजोर पड़ी है। सोना स्टैंडर्ड 250 रुपए फिसलकर 3 फरवरी के बाद के निचले स्तर 27,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर तथा सोना बिटुर इतनी ही गिरावट के साथ 27,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। 
आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपए टूटकर 23,900 रुपए के भाव बिकी। चांदी की ग्राहकी भी कमजोर रही। इससे चांदी हाजिर 210 रुपए लुढ़ककर 2 जून के बाद के निचले स्तर 38,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा 460 रुपए नीचे 38,465 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 
हालांकि, चांदी की गिरावट का असर सिक्कों पर नहीं दिखा। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 70 हजार तथा 71 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहें। कारोबारियों ने बताया कि स्थानीय बाजार में ग्राहकी उतरने से दोनों कीमती धातुओं पर दबाव है। नववर्ष से पहले अभी बाजार में कारोबार सुस्त ही बने रहने की उम्मीद है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो