बाजार

गुरुवार को नहीं बदला सोना का भाव, चांदी की कीमतों में 40 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी

गुरुवार को सोना 33,570 रुपये प्रति ग्राम पर स्थिर रहा।
सोना बिटुर भी 33,400 रुपए पर अपरिवर्तित रहा।
चांदी 40 रुपये फिसलकर 37,850 प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

Jun 13, 2019 / 06:17 pm

Ashutosh Verma

गुरुवार को नहीं बदला सोना का भाव, चांदी की कीमतों में 40 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच स्थानीय ग्राहकी सुस्त रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 33,570 रुपये प्रति ग्राम पर स्थिर रहा जबकि चांदी 40 रुपये फिसलकर 37,850 प्रति किलोग्राम पर आ गयी। स्थानीय बाजार में सुस्त कारोबार के बीच सोने में आज टिकाव रहा और यह 33,570 रुपए प्रति दस ग्राम बिका। सोना बिटुर भी 33,400 रुपए पर अपरिवर्तित रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 26,700 रुपए पर टिकी रही। चांदी की औद्योगिक मांग कमजोर रहने से इसमें नरमी रही। चांदी हाजिर 40 रुपए फिसलकर 37,850 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा 80 रुपए टूटकर 36,825 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली पूरी मजबूती के साथ 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिका रहा।

यह भी पढ़ें – राणा कपूर ने कहा – यस बैंक में वापसी का कोई इरादा नहीं, 13 फीसदी टूटे बैंक के शेयर्स

वैश्विक बाजार में क्या रहा भाव

विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर वहां 3.77 डॉलर चढ़कर 1,336.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमरीकी सोना वायदा भी 3.70 डॉलर की बढ़त में 1,340.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अगले सप्ताह होने वाली अमरीकी फेडरल रिजर्व की बैठक में नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की संभावना से पीली धातु को बल मिला है। फेड की बैठक 18 और 19 जून को होनी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.06 डॉलर चढ़कर 14.81 रुपये प्रति पौंड पर पहुंच गयी।


दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम 33,570
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 33,400
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम 37,850
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम 36,825
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम 26,700

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Market News / गुरुवार को नहीं बदला सोना का भाव, चांदी की कीमतों में 40 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.