scriptनाेटबंदी के बाद सोने के भाव में सबसे बड़ी तेजी, त्योहारी मांग के बीच कीमतों में तेजी रहने की उम्मीद | Gold silver rate today prices highest surges after notbandi | Patrika News
बाजार

नाेटबंदी के बाद सोने के भाव में सबसे बड़ी तेजी, त्योहारी मांग के बीच कीमतों में तेजी रहने की उम्मीद

डॉलर की तुलना में रुपए की ऐतिहासिक निचले स्तर पर उतरने से बुधवार दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 555 रुपये की छलांग लगाकर 32,030 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। पीली धातु में यह नोटबंदी के बाद की सबसे बड़ी तेजी है।

Oct 03, 2018 / 04:39 pm

Ashutosh Verma

Gold rate

नाेटबंदी के बाद सोने के भाव में सबसे बड़ी तेजी, त्योहारी मांग के बीच कीमतों में तेजी रहने की उम्मीद

नर्इ दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु के 1,200 डॉलर प्रति औंस को पार कर जाने और घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपए की ऐतिहासिक निचले स्तर पर उतरने से बुधवार दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 555 रुपये की छलांग लगाकर 32,030 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 450 रुपए चमककर दो महीने से ज्यादा के उच्चतम स्तर 39,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। पीली धातु में यह नोटबंदी के बाद की सबसे बड़ी तेजी है। नोटबंदी की घोषणा 08 नवंबर 2016 की रात को की गयी थी और अगले दिन 09 नवंबर 2016 को सोने की कीमत 900 रुपए प्रति दस ग्राम बढ़ गयी थी। इस साल 15 जून के बाद यह पहला मौका है जब घरेलू बाजार में पीली धातु 32 हजार रुपए के पार निकली है।


रुपए में कमजाेरी से बढ़ी पीली धातु की दाम

कारोबारियों का कहना है कि रुपए के 73 रुपये प्रति डॉलर से भी ज्यादा कमजोर हो जाने से पीली धातु के दाम बढ़े हैं। कारोबार के दौरान एक समय भारतीय मुद्रा 73.41 रुपए प्रति डॉलर तक लुढक़ गयी थी। देश में सोना मुख्य रूप से आयात किया जाता है और इसलिए डॉलर के महंगा होने से इसके दाम बढ़ जाते हैं। इसके अलावा मंगलवार को विदेशों में सोने में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की तेजी का असर भी आज स्थानीय बाजार पर दिखा। मंगलवार को गाँधी जयंती के मौके पर स्थानीय बाजार बंद था।


मंगलवार की बड़ी मजबूती के बाद बुधवार को सोना हाजिर 1.40 डॉलर की मामूली गिरावट में 1,202.95 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.50 डॉलर टूटकर 1,206.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.02 डॉलर की बढ़त में 14.71 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 555 रुपये की छलांग लगाकर 32,030 रुपये प्रति दस ग्राम पर और सोना बिटुर इतनी ही तेजी के साथ 31,880 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया।


त्योहारी मांग के बीच सोने की कीमतों में तेजी की उम्मीद

कारोबारियों का कहना है कि त्योहारी मांग आने के कारण आने वाले समय में भी सोने में मजबूती कायम रहने की उम्मीद है। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपये की बढ़त में 24,600 रुपये पर रही। चांदी हाजिर 450 रुपये चढक़र 26 जुलाई के बाद के उच्चतम स्तर 39,400 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी वायदा 460 रुपये चमककर 38,980 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी एक-एक हजार रुपये बढ़त में क्रमश: 73 हजार और 74 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुंच गये।

Home / Business / Market News / नाेटबंदी के बाद सोने के भाव में सबसे बड़ी तेजी, त्योहारी मांग के बीच कीमतों में तेजी रहने की उम्मीद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो