scriptसोना आया 29 हजार की नीचे, चांदी की किमतों 350 रुपए की गिरावट | Gold slips to Rs 28950 per 10 gm hindi news | Patrika News

सोना आया 29 हजार की नीचे, चांदी की किमतों 350 रुपए की गिरावट

Published: Mar 17, 2017 05:37:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

दिल्ली सर्राफा बाजार में जेवराती मांग कमजोर पडऩे से शुक्रवार को सोना 150 रुपए फिसलकर 28,950 रुपए प्रति दस ग्राम पर रह गया। चांदी भी 350 रुपए टूटकर 41,000 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। विदेशी बाजारों में पीली धातु में मामूली तेजी रही।

gold-slips

gold-slips

 दिल्ली सर्राफा बाजार में जेवराती मांग कमजोर पडऩे से शुक्रवार को सोना 150 रुपए फिसलकर 28,950 रुपए प्रति दस ग्राम पर रह गया। चांदी भी 350 रुपए टूटकर 41,000 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। विदेशी बाजारों में पीली धातु में मामूली तेजी रही। 
सोना हाजिर 0.80 डॉलर चढ़कर 1,226.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा एक डॉलर लुढ़ककर 1,226.1 डॉलर प्रति औंस पर रहा। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के लिए भविष्य में आक्रामक रुख से बचने के संकेत देने के कारण सोना गत दिवस के एक सप्ताह के उच्चतम स्तर के करीब ही बना हुआ है। 
जेवराती मांग कमजोर पडऩे से सोना स्टैंडर्ड गत दिवस के एक सप्ताह के उच्चतम स्तर से 150 रुपए उतरकर 28,950 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। सोना बिटुर भी इतना ही टूटकर 28,800 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी मजबूती से 24,300 रुपए पर टिकी रही। 
चांदी का औद्योगिक उठान भी मंदा रहा। इस दबाव में चांदी हाजिर 350 रुपए लुढ़ककर 41,000 रुपये प्रति किलोग्राम तथा चांदी वायदा 40,745 रुपए प्रति किलोग्राम रह गयी। सिक्कों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 70 हजार तथा 71 हजार रुपये प्रति सैकड़ा बोले गए। 
कारोबारियों ने बताया कि कमजोर मांग से दोनों कीमती धातुओं के भाव टूटे हैं। आने वाले समय में वैश्विक बाजार का रुख भी इनकी कीमतों को प्रभावित करेगा। 

दिल्ली में इस प्रकार रहे सोने-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड (प्रति दस ग्राम)———–28,950 

सोना बिटुर(प्रति दस ग्राम)————-28,800 

चांदी हाजिर (प्रति किलोग्राम)———- 41,000 

चांदी वायदा (प्रति किलोग्राम)———- 40,745 

सिक्का लिवाली (प्रति सैकड़ा)———-70,000

सिक्का बिकवाली (प्रति सैकड़ा)———71,000 

गिन्नी (प्रति आठ ग्राम)————— 24,300 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो