scriptसरकार ने 500 रुपए और 1000 रुपए के पुराने नोट जमा कराने का दिया एक और मौका | Government asks banks to deposit junked notes at RBI by July 20 | Patrika News

सरकार ने 500 रुपए और 1000 रुपए के पुराने नोट जमा कराने का दिया एक और मौका

Published: Jun 21, 2017 04:53:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

सरकार ने वाणिज्यिक बैंकों, डाक घरों और जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों (डीसीसीबी) को नोटबंदी के दौरान जमा 500 रुपए और एक हजार रुपए के पुराने नोटों को रिजर्व बैंक में 30 दिन के भीतर जमा कराने की अनुमति दे दी है।

 junked notes

junked notes

सरकार ने वाणिज्यिक बैंकों, डाक घरों और जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों (डीसीसीबी) को नोटबंदी के दौरान जमा 500 रुपए और एक हजार रुपए के पुराने नोटों को रिजर्व बैंक में 30 दिन के भीतर जमा कराने की अनुमति दे दी है। 
राजपत्र में वित्त मंत्रालय द्वारा इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार, नोटबंदी के दौरान 30 दिसंबर तक डाक घरों और बैंकों में तथा 10 से 14 नवंबर तक डीसीसीबी में जमा बंद किये जा चुके बड़े बैंक नोट 30 दिन तक रिजर्व बैंक के किसी भी कार्यालय में जमा कराए जा सकते हैं।
वित्त मंत्रालय के अनुसार, जमा कराए गए नोटों के बदले वे उतने ही मूल्य की राशि पा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए बैंकों, डाक घरों और डीसीसीबी को दी गई इस अनुमति की शर्ताें के अनुरूप रिजर्व बैंक को संजोषजनक उत्तर भी देना होगा। 
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने पिछले वर्ष 08 नवंबर की मध्य रात्रि से 500 रुपए और एक हजार रुपए के नोटों का प्रचलन बंद कर दिया था और आम लोगों को 30 दिसंबर तक बैंकों में इन्हें जमा कराने की छूट दी गई थी। 
 13 दिसंबर को आरबीआई की ओर से जारी की गई अंतिम आधिकारिक गणना के मुताबिक, बैंकों में 10 दिसंबर तक प्रतिबंधित नोटों में 12.44 लाख करोड़ रुपये जमा हुए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो