फाइनेंस

5 गुना बढ़ने वाली है 3 करोड़ लोगों की पेंशन, सरकार करने जा रही है ये ऐलान

नए साल के मौके पर मोदी सरकार 3 करोड़ लोगों को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी में हैं। मोदी सरकार ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले वरिष्ठ नागरिकों, वृद्धों, विकलांगों और विधवा महिलाओं को खुश करने की तैयारी कर ली है।5 गुना बढ़ने वाली है बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन, सरकार करने जा रही है ये ऐलान

Jan 01, 2019 / 12:54 pm

manish ranjan

5 गुना बढ़ने वाली है बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन, सरकार करने जा रही है ये ऐलान

नई दिल्ली। नए साल के मौके पर मोदी सरकार 3 करोड़ लोगों को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी में हैं। मोदी सरकार ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले वरिष्ठ नागरिकों, वृद्धों, विकलांगों और विधवा महिलाओं को खुश करने की तैयारी कर ली है। दरअसल मोदी सरकार वरिष्ठ बुजुर्गों और विधवाओं को मिलने वाली न्यूनतम पेंशन को 5 गुना करने का प्लान कर रही है।

15 जनवरी तक सरकार कर सकती है ऐलान

पेंशन को बढ़ाने पर विचार 15 जनवरी तक हो सकता है। ये बैठक ग्रामीण विकास राज्यमंत्री मंत्री रामृपाल यादव की अध्यक्षता में होने वाली है। इस बैठक में पेंशन को लेकर अहम फैसला होने की उम्मीद है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस समय देश में करीब 3 करोड़ लोगों को पेंशन दी जाती है। मौजूदा समय में तकरीबन 2.40 करोड़ बुजुर्ग, 60 लाख विधवाएं और करीब 10 लाख दिव्यांग को पेंशन दी जाती है।

इतनी बढ़ सकती है पेंशन

आपको बता दें कि अभी अलग-अलग राज्यों में वरिष्ठ नागरिकों, वृद्धों, विकलांगों और विधवा महिलाओं को
प्रतिमाह 200 रुपए से लेकर 500 रुपए तक पेंशन दी जाती है। अब सरकार की योजना इन सभी को कम से कम 1000 रुपए की पेंशन देने की है। इसके लिए ग्रमीण विकास मंत्रालय ने सामाजिक आर्थिक जनगणना के आकड़ों के आधार पर 48 हजार करोड़ रूपये का प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर

 

Home / Business / Finance / 5 गुना बढ़ने वाली है 3 करोड़ लोगों की पेंशन, सरकार करने जा रही है ये ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.