उद्योग जगत

एयर इंडिया की सहायक कंपनी को बेचने की तैयारी में सरकार, मंत्री समूह ने दी मंजूरी

बुरी तरह से कर्ज में डूबी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया को लेकर टी केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।

Nov 29, 2018 / 11:49 am

manish ranjan

एयर इंडिया की सहायक कंपनी के बेचने की तैयारी में सरकार, मंत्री समूह ने दी मंजूरी

नई दिल्ली। बुरी तरह से कर्ज में डूबी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया को लेकर टी केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने एयर इंडिया की सहायक कंपनी एआईएटीएसएल (AIATSL) की बिक्री को मंजूरी दी है। यह कंपनी ग्राउंड हैंडलिंग का काम जैसे यात्रियों की सुरक्षा, कार्गो और रैंप का काम देखती है।

इसलिए सरकार ने उठाया ये कदम

ये फैसला केंद्र सरकार द्वारा गठित मंत्री समूह (GoM) ने एक बैठक में लिया है। इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली और सिविल एविएशन मंत्री सुरेश प्रभु भी शामिल थे। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सरकार कंपनी के घाटे को कम करने के लिए एआईएटीएसएल को बेचने जा रही है। साथ ही एआईएटीएसएल बिक्री से जो रकम मिलेगी, उसका उपयोग एयर इंडिया के कर्ज का भुगतान करने में किया जाएगा।

सौ फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

केंद्र सरकार केंद्र सरकार की सौ फीसदी हिस्सेदारी को बेचेगी। केंद्र सरकार द्वारा गठित मंत्री समूह ने बैठक मेें कई और फैसले लिए हैं। दरअसल समूह ने एयरलाइन के कम महत्वपूर्ण संपत्ति की बिक्री करने का भी फैसला लिया है।समिति ने एआईएटीएसएल को बेचने की मंजूरी ऐसे समय में दी है जब सरकार करीब 50,000 करोड़ रुपए कर्ज के बोझ से दबी है।

 

 

Home / Business / Industry / एयर इंडिया की सहायक कंपनी को बेचने की तैयारी में सरकार, मंत्री समूह ने दी मंजूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.