scriptलगातार तीसरे महीने जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपए से नीचे | GST collection below Rs 1 lakh crore for the third consecutive month | Patrika News
कारोबार

लगातार तीसरे महीने जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपए से नीचे

जीएसटी संग्रह 5.29 प्रतिशत घटकर 95380 करोड़ रुपए
पिछले साल अक्टूबर में कलेक्शन था 1,00,710 करोड़ रुपए

Nov 01, 2019 / 06:33 pm

Saurabh Sharma

GST:  इस व्यापारी से उजागर की 2.5 करोड़ की कर चोरी

GST:  इस व्यापारी से उजागर की 2.5 करोड़ की कर चोरी

नई दिल्ली। गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। अक्टूबर के महीने में जीएसटी कलेक्शलन में 5 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों की मानें तो अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन गिरकर 95,380 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल समान महीने में कलेक्शन 1,00,710 करोड़ रुपए था, हालांकि सितंबर के मुकाबले इसमें वृद्धि देखने को मिली है। खास बात तो ये है कि । यह लगातार तीसरा महीना है जब कि जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपए से नीचे हुआ है। आपको बता दें कि सितंबर में जीएसटी कलेक्शन 91,916 करोड़ रुपए था।

यह भी पढ़ेंः- दो महीने के बाद 40 हजारी हुआ सोना, चांदी 48 हजार रुपए के पार

आंकड़ों से समझिये कलेक्शन
– अक्टूबर 2019 में कुल जीएसटी संग्रह 95,380 करोड़ रुपए रहा।
– केंद्रीय जीएसटी 17,582 करोड़ रुपए रहा।
– राज्य जीएएसटी 23,674 करोड़ रुपए के रूप में कलेक्शन हुआ।
– समन्वित जीएसटी 46,517 करोड़ रुपए है।
– सेस से 7,607 करोड़ रुपये (774 करोड़ रुपये आयात पर) की कमाई हुई।
– सितंबर महीने के लिए 30 अक्टूबर तक कुल 73.83 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल हुए हैं।

Home / Business / लगातार तीसरे महीने जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपए से नीचे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो