scriptकोविड के बाद कितना बदल जाएगा बैंकिंग सिस्टम, देखिए वीडियो | How Much Banking industry will change after Covid-19 | Patrika News

कोविड के बाद कितना बदल जाएगा बैंकिंग सिस्टम, देखिए वीडियो

locationनई दिल्लीPublished: May 29, 2020 08:05:43 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

जानिए एयू बैंक के एमडी संजय अग्रवाल से

photo_2020-05-29_10-17-54_1.jpg
//www.dailymotion.com/embed/video/x7u6rfk?autoplay=1?feature=oembed
नई दिल्ली.

सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर कोविड के बाद कितना बदलेगा बैंकिंग सिस्टम? क्या वाकई में बैंकिंग सिस्टम भी कोविड के कारण नुकसान में जाएगा। लेकिन हर किसी का अपना अलग नजरिया है। एयू बैंक के एमडी संजय अग्रवाल कहते हैं कि बैंक की आपकी जिंदगी की सबसे बड़ी जरूरत भले ही न हो, लेकिन कोविड के बाद यह आपके लाइफस्टाइल का बड़ा हिस्सा जरूर होगा। बैंकों ने ऑनलाइन माध्यम पर फोकस किया है।
बैंकिंग का बदलता स्वरुप
कोविड के दौरान कुछ इंडस्ट्री ऐसी रही जिसे जरुरी सेवाओं में रखा गया उनमें बैंकिंग भी एक था। एक जमाना था जब बैंकिंग से जुड़े कार्य करने के लिए लोगों को अलग से समय निकालना पड़ता था। लेकिन अब बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि छोटे शहरों और गांवों तक में हालात बदल चुकी है। आगे इसमें और भी बदलाव देखने को मिलेगा। अब हम फेसलेश बैंकिंग की तरफ जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो