scriptHow to choose a perfect name for new business start | बिजनेस की पहचान के लिए ऐसे चुनें सही नाम | Patrika News

बिजनेस की पहचान के लिए ऐसे चुनें सही नाम

locationनई दिल्लीPublished: Jun 18, 2021 02:20:25 pm

बिजनेस को टारगेट कस्टमर्स के बीच मशहूर करने के लिए आपको उसके लिए एक सही नाम का चुनाव करना चाहिए। यह नाम ऐसा होना चाहिए जो मार्केट में आपके ब्रांड का प्रतिनिधित्व कर सके।

office_meeting_management_tips_in_hindi.jpg
बिजनेस को सफल बनाने के लिए एक सही नाम चुनना सबसे जरूरी निर्णयों में से एक है। एक एंटप्रेन्योर को सिर्फ कानूनी डॉक्यूमेंट्स पर लिखे जाने के लिए ही बिजनेस के नाम की जरूरत नहीं होती बल्कि इसकी जरूरत इसलिए होती है ताकि लोग आपको जान सकें और आपके ब्रांड की पहचान बन सके। एक सही नाम वही होता है जो छोटा हो, सुनने में अच्छा हो और जिसे याद रखा जा सके। बिजनेस का नाम ऐसा होना चाहिए जो आपके प्रोडक्ट या सर्विस से कनेक्ट हो सके या आपके ब्रांड मेसेज को मजबूती दे सके।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.