scriptएक हजार लोगों को फ्री यात्रा कराएगी हैदराबाद  मेट्रो रेल | Hyderabad Metro's thousand people will free visit | Patrika News
कारोबार

एक हजार लोगों को फ्री यात्रा कराएगी हैदराबाद  मेट्रो रेल

हैदराबाद की मेट्रो रेल शहर में एक हजार यात्रियों को नि:शुल्क यात्रा
कराने की तैयारी कर रही है। मेट्रो संचालन की तैयारी के मद्देनजर कराई जाने
वाली यह यात्रा नागोले और मेट्टूगुडा स्टेशन के बीच होगी।

May 08, 2015 / 12:58 pm

firoz shaifi

हैदराबाद की मेट्रो रेल शहर में एक हजार यात्रियों को नि:शुल्क यात्रा कराने की तैयारी कर रही है। मेट्रो संचालन की तैयारी के मद्देनजर कराई जाने वाली यह यात्रा नागोले और मेट्टूगुडा स्टेशन के बीच होगी।

यह नि:शुल्क यात्रा एक हफ्ते तक कराए जाने की योजना बनाई जा रही है। अब तक ट्रायल के लिए खाली टे्रन ही पटरियों पर दौड़ती रहीं है।

मेट्रो रेल के अधिकारियों के अनुसार इस नवाचार से मेट्रो रेल को लोकप्रिय बनाया जा सकेगा। इससे दो फायदे होंगे।

पहला तो यह यात्रियों के लिए यह पहला अनुभव होगा और दूसरा बिना कुछ खर्च किए उन्हें विश्वस्तरीय रेल सुविधा की अनुभूति होगी।

यात्रियों का चयन स्कूल, कॉलेज, आईटी फर्मों आदि से किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Home / Business / एक हजार लोगों को फ्री यात्रा कराएगी हैदराबाद  मेट्रो रेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो