scriptPHOTO GALLERY : अगर आप भी करना चाहते हैं ऑनलाइन बिजनेस तो जान लें ये अहम बातें | Patrika News
कारोबार

PHOTO GALLERY : अगर आप भी करना चाहते हैं ऑनलाइन बिजनेस तो जान लें ये अहम बातें

5 Photos
5 years ago
1/5

आजकल देश में सभी लोग ई-कॉमर्स को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि ई-कॉमर्स के कारण सभी लोगों को काफी फायदा हुआ है। आजकल हर कोई घर बैठे अपना सामन मंगवा सकता है। आपको अगर कोई भी सामान चाहिए तो कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। ई-कॉमर्स इंडस्ट्री इस समय बूम पर है। आजकल लोग न सिर्फ बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं, बल्कि आम लोग अब आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर अपना सामान बेच भी रहे हैं। क्या आप भी चाहते हैं कि लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर लोग आपके सामान को खरीदें और आपका बिजनस आगे बढ़े?

2/5

हमारा मानना है कि अपने बिजनस के लिए उस प्रॉडक्ट को चुनें जिसके लिए आप जुनूनी हों। यानी ऐसा सामान जिससे आपको प्यार भी हो। जैसे कि अगर आप खाना बहुत अच्छा बनाते हैं तो ऑनलाइन फूड बिजनस चुनें, अगर आप कलाकार हैं तो पेंटिंग्स बेचें। आप अच्छे डिज़ाइनर हैं तो आप कपड़ों को ऑनलाइन बेच सकते हैं। बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर अलग-अलग कैटिगरी के प्रॉडक्ट्स को बेचने का विकल्प खुला है। नहीं चाहते पैसों की परेशानी तो जानने के लिए देखें अगली स्लाइड

3/5

अगर आप ऑनलाइन सामान बेचना चाहते हैं लेकिन इसके लिए ज्यादा दाम और टेंशन नहीं चाहते तो ऑनलाइन मार्केटप्लेस एक बेहतर विकल्प है। अगर आप लो-कॉस्ट, लो-मेंटेनेंस के साथ प्रॉडक्ट बेचना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट या ऐमजॉन जैसी बड़ी शॉपिंग साइट्स पर जा सकते हैं। कैसे करें नए बिजनेस की शुरुआत जानने के लिए देखें अगली स्लाइड

4/5

जैसा कि हर बिजनस की शुरुआत के लिए जरूरी होता है, आपको ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म्स के लिए भी जीएसटी नंबर, पैन कार्ड, बैंक डीटेल्स और दूसरे कानूनी दस्तावेज देने होंगे।

5/5

जब भी हम ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो कैटलॉग ही वो चीज है जो प्रॉडक्ट खरीदने के लिए राजी करता है। आप शॉपिंग पोर्टल्स पर आसानी से प्रॉडक्ट्स को लिस्ट कर सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि अलग-अलग वेबसाइट्स पर प्रॉडक्ट्स को लिस्ट व कैटलॉग करने के लिए प्रफेशनल्स और सर्विस प्रोवाइडर नेटवर्क भी मिलता है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.