बाजार

20 माह के न्यूनतम स्तर पर फिसला औद्योगिक उत्पादन दर, खुदरा महंगाई दर 2.86 फीसदी रही

फरवरी माह में औद्योगिक उत्पादन 0.10 फीसदी रही।
कोर सेक्टर में 2.1 फीसदी की रही ग्रोथ।
मार्च माह के लिए खुदरा महंगाई दर 2.86 फीसदी।

Apr 12, 2019 / 06:23 pm

Ashutosh Verma

20 महीने के न्यूनतम स्तर पर फिसला औद्योगिक उत्पादन दर, खुदरा महंगाई दर 2.86 फीसदी रही

नई दिल्ली। फरवरी माह के औद्योगिक उत्पादन (Index of industrial production ) के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। फरवरी माह में औद्योगिक उत्पादन 1.70 फीसदी से लुढ़ककर 0.1 फीसदी हो गया है। इसके साथ ही औद्योगिक उत्पादन बीते 20 माह के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया।


फरवरी माह मे कोर सेक्टर को की ग्रोथ में हल्की थोड़ी मजबूती देखने को मिली है। इस दौरान इस सेक्टर में 2.1 फीसदी की तेजी रही, जिससे औद्योगिक उत्पादन ( IIP ) के आंकड़ों को थोड़ी मजबूती प्रदान हुई। आठ कोर सेक्टर मिलकर पूरे औद्योगिक उत्पादन का 40 फीसदी हिस्सा पूरा करते हैं।


कैपिटल गुड्स समेत लगभग सभी सेक्टर्स के उत्पादन में कमी देखने को मिली। कैपिटल गुड्स (-)8.8 फीसदी रही वहीं, इंटरमीडिएट गुड्स (-)4.9 फीसदी रही।


वित्त वर्ष 2018-19 के अप्रैल से फरवरी माह के दौरान, औद्योगिक उत्पादन 4 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा। केंद्रीय सांख्यिकी विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इसके पिछले वित्त वर्ष की सामाना अवधि में यह 4.3 फीसदी रहा था।

 

खुदरा महंगाई दर की बात करें तो मार्च माह के लिए यह 2.86 फीसदी के स्तर पर रहा। इसके पिछले माह यानी फरवरी माह में खुदरा महंगाई दर 2.57 फीसदी रहा था। खुदरा महंगाई दर की बात करें तो यह भारतीय रिजर्व बैंक के अनुमानित दायरे के अंदर ही रहा।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

Home / Business / Market News / 20 माह के न्यूनतम स्तर पर फिसला औद्योगिक उत्पादन दर, खुदरा महंगाई दर 2.86 फीसदी रही

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.