scriptIn 10 years travel-toursim Industry will grow by 12 | अगले 10 साल ट्रैवल-टूरिज्म इंडस्ट्री 12% की दर से ग्रोथ करेगी | Patrika News

अगले 10 साल ट्रैवल-टूरिज्म इंडस्ट्री 12% की दर से ग्रोथ करेगी

locationजयपुरPublished: Sep 19, 2023 07:04:19 pm

Submitted by:

Akash Kumar

20 सितंबर तक कर सकते हैं यात्रा ऑनलाइन के आइपीओ को सब्सक्राइब, यात्रा ऑनलाइन के सीईओ ध्रुव श्रृंगी से पत्रिका की खास बातचीत। ध्रुव श्रृंगी ने कहा अगले 10 साल ट्रैवल-टूरिज्म इंडस्ट्री 12% की दर से ग्रोथ करेगी।

यात्रा ऑनलाइन के को-फाउंडर और सीईओ ध्रुव श्रृंगी
जयपुर।ट्रैवल कंपनी यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड के 775 करोड़ रुपए के आइपीओ को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी दिन है। यात्रा ऑनलाइन ने आइपीओ के लिए प्रति शेयर इश्यू प्राइस 135 से 142 रुपए तय किया है। आइपीओ में कंपनी के प्रमोटर्स 173 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे, वहीं 602 करोड़ रुपए ने नए शेयर जारी होंगे। यात्रा ऑनलाइन के को-फाउंडर और सीईओ ध्रुव श्रृंगी से ट्रैवल-टूरिज्म इंडस्ट्री और कंपनी के भविष्य की योजनाओं पर पत्रिका की खास बातचीत...
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.