scriptआयकर रिटर्न भरने के लिए लॉच होगा मोबाइल एप्प | income tax department Will launch mobile app for filing returns | Patrika News

आयकर रिटर्न भरने के लिए लॉच होगा मोबाइल एप्प

Published: Nov 15, 2015 11:56:00 am

Submitted by:

अब आयकर रिटर्न भरने के लिए लंबी पंक्ति और इंतजार से मिली मुक्ति। वित्त मंत्रालय बनाएगी आयकर रिटर्न भरने के लिए एप्प, जिसके जरीए आप आसानी से अपना आयकर भर सकेंगे। 

अब आयकर रिटर्न भरने के लिए लंबी पंक्ति और इंतजार से मिली मुक्ति। वित्त मंत्रालय बनाएगी आयकर रिटर्न भरने के लिए एप्प, जिसके जरीए आप आसानी से अपना आयकर भर सकेंगे। 

शीर्ष अधिकरीयों ने बताया कि जल्द ही इस एप्प को आमजन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह फैसला आयकर रिटर्न भरने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया है। 

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की अध्यक्ष अनीता कपूर ने रविवार को भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में करदाता मंडप के उदघाटन के बाद कहा हम एक मोबाइल एप बना रहे हैं जिसका उपयेाग लोग आयकर रिटर्न भरने के लिए कर सकते हैं। 

इसके जरीए करदाताओं को रिटर्न भरने में आसानी होगी। आगे बताते हुए कपूर ने बताया कि कर संग्रह अच्छा हो रहा है और हमें उम्मीद है कि हम चालू वित्त वर्ष के दौरान 7.98 लाख करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष कर संग्रह कर लेंगे। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो