scriptसरकार को फिर झटका, विदेशी पूंजी भंडार 3.32 करोड़ डॉलर घटा | india forex reserve again fall upto 3.32 billion dollar | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

सरकार को फिर झटका, विदेशी पूंजी भंडार 3.32 करोड़ डॉलर घटा

भारतीय रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंडार को लेकर साप्ताहिक आंकड़े जारी कर दिए हैं।

Aug 25, 2018 / 05:14 pm

Manoj Kumar

forex reserve

नई दिल्ली। देश का विदेशी पूंजी भंडार 24 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 3.32 करोड़ डॉलर घटकर 400.84 अरब डॉलर हो गया, जो 28,100.7 अरब रुपए के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 6.02 करोड़ डॉलर घटकर 376.20 अरब डॉलर हो गया, जो 26,403.7 अरब रुपए के बराबर है। बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टलिर्ंग, येन जैसी अंतरराष्ट्

Home / Business / Economy / सरकार को फिर झटका, विदेशी पूंजी भंडार 3.32 करोड़ डॉलर घटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो