scriptदुनिया की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड रिफाइनरी के लिए करार, पढें खास बातें | India to commission world’s largest green field refinery | Patrika News

दुनिया की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड रिफाइनरी के लिए करार, पढें खास बातें

locationनई दिल्लीPublished: Jun 15, 2017 08:46:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

दुनिया की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड रिफाइनरी की स्थापना के लिए देश की सार्वजनिक क्षेत्र की तीन बड़ी कंपनियों आईओसीएल, एचपीसीएल एवं बीपीसीएल ने एक ज्वाइंट वेंचर की स्थापना की है।

Dharmendra Pradhan

Dharmendra Pradhan

 दुनिया की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड रिफाइनरी की स्थापना के लिए देश की सार्वजनिक क्षेत्र की तीन बड़ी कंपनियों आईओसीएल, एचपीसीएल एवं बीपीसीएल ने एक ज्वाइंट वेंचर की स्थापना की है।

 केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में बुधवार को तीनों कंपनियों के चेयरमैन ने ज्वाइंट वेंचर के करार पर हस्ताक्षर किए।
महाराष्ट्र के पश्चिमी तट पर रत्नागिरी जिले में लगने जा रही इस वेस्ट कोस्ट रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स परियोजना पर 40 अरब डॉलर की लागत आएगी। इसमें आईओसीएल की हिस्सेदारी 50 फीसदी, जबकि एचपीसीएल और बीपीसीएल की हिस्सेदारी 25-25 फीसदी होगी। 
इस रिफाइनरी की क्षमता सालाना 60 मिलियन टन तेल के उत्पादन की होगी। यह परियोजना वर्ष 2022 में पूरा होने की उम्मीद है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो