उद्योग जगत

छठ पूजा से पहले रेलवे का बिहारवासियों को बड़ा तोहफा: ट्रेनों में बढ़ेंगी सीटें

रेलवे ने यात्रियों की संख्या बढ़ाने और नुकसान को कम करने के मकसद से यह योजना बनाई है।

Aug 28, 2018 / 04:03 pm

Manoj Kumar

छठ पूजा से पहले रेलवे का बिहारवासियों को बड़ा तोहफा: ट्रेनों में बढ़ेंगी सीटें

नई दिल्ली। राजधानी और दुरंतो जैसी एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे बड़ा तोहफा देने जा रही है। रेलवे ने आने वाले समय में इन ट्रेनों में करीब 14 हजार सीटें बढ़ाने की तैयारी की है। इससे लोगों को आसानी से इन ट्रेनों का टिकट मिल जाएगा। साथ ही रेलवे की कमाई भी बढ़ जाएगी। इसके लिए रेलवे ने इन ट्रेनों से AC-2 टियर कोचों को हटाकर AC-3 टियर कोच लगाने का फैसला किया है। रेलवे के एस कदम से जहां इन ट्रेनों की वेटिंग खत्म हो जाएगी, वहीं ज्यादा यात्री इन ट्रेनों में सफर कर सकेंगे। इस सबके लिए रेलवे को अतिरिक्त कोच भी नहीं लगाने होंगे। संभावना जताई जा रही है कि रेलवे छठ पूजा से पहले AC-3 टियर कोच लगाने शुरू कर देगा। इससे बिहार के लोगों को विशेष फायदा होगा।
इसलिए बदले जा रहे AC-2 टियर कोच

दरअसल, राजधानी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में AC-2 टियर कोच ज्यादा होते हैं। AC-2 टियर कोच में मिलने वाली सुविधाएं AC-3 टियर कोच जैसी ही होती है। इस कारण लोग AC-2 के स्थान पर AC-3 टियर कोच में सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं। इसके अलावा AC-2 टियर का किराया AC-3 टियर के मुकाबले अधिक रहता है। इससे AC-2 टियर कोच में सीटें खाली रह जाती है, जबकि AC-3 टियर कोच में यात्रा करने के लिए लंबी वेटिंग रहती है। AC-2 टियर कोच में सीटें खाली रहने और AC-3 टियर में सीट नहीं मिलने के कारण बड़ी संख्या में यात्री सफर नहीं करते हैं। इससे रेलवे को बड़ा नुकसान होता है। अब इसी नुकसान को कम करने के लिए रेलवे ने AC-2 टियर कोचों को हटाकर AC-3 टियर कोच लगाने का फैसला किया है।
रेलवे बोर्ड ने दिए ज्यादा AC-3 टियर कोच बनाने के निर्देश

रेलवे के आंकड़ों के अनुसार, अकेले AC-3 टियर में सालाना करीब 8.50 करोड़ यात्री सफर करते हैं जबकि AC-1, AC-2 और AC चेयर कार को मिलाकर सालाना करीब 5.5 करोड़ यात्री सफर करते हैं। इससे साफ है कि AC-1, AC-2 और AC चेयर कार रेल यात्रियों को कम पसंद आ रहे हैं। इससे निपटने के लिए रेलवे ने AC-3 टियर कोच बढ़ाने की योजना बनाई है। अपनी इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए रेलवे बोर्ड ने रेल कोच निर्माण फैक्ट्रियों को ज्यादा से ज्यादा को AC-3 टियर कोच बनाने के निर्देश दिए हैं।

Home / Business / Industry / छठ पूजा से पहले रेलवे का बिहारवासियों को बड़ा तोहफा: ट्रेनों में बढ़ेंगी सीटें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.