scriptमध्यप्रदेशः पक्की नौकरी को लेकर बिजली कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल | mp electricity board employee strike | Patrika News

मध्यप्रदेशः पक्की नौकरी को लेकर बिजली कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

Published: Mar 30, 2016 02:49:00 pm

प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आने वाले दिनों में बिजली सप्लाई को लेकर परेशानियां बढ़ सकती है…

MP news, electricity board, employee strike, strik

MP news, electricity board, employee strike, strike

भोपाल। प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आने वाले दिनों में बिजली सप्लाई को लेकर परेशानियां बढ़ सकती है। मंगलवार से प्रदेश भर के बिजली विभाग के करीब 10 हजार संविदा अधिकारी, कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। हड़ताल में संविदा लाइनमेन, परीक्षण सहायक, जुनियर इंजीनियर, सहायक यंत्री आदि शामिल है।

इसके कारण बिजली लाइन के फॉल्ट की मरम्मत, डीपी फाल्ट, बिजली लाइनों की मरम्मत आदि में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। भोपाल जिले के कर्मचारियों ने गोविंदपुरा स्थित बिजली भवन पर एक घंटे सांकेतिक प्रदर्शन किया।

 electricity board
ये है प्रमुख मांगें
पिछले पांच सालों से कई संविदा अधिकारी कर्मचारी बिजली कंपनी में कार्यरत है। हर साल संविदा कर्मचारियों का अनुबंध एक साल के लिए बढ़ा दिया जाता था, लेकिन इस साल अनुबंध बढ़ाने के बजाए कंपनी द्वारा पुराने संविदा कर्मचारियों को हटाकर नई भर्ती की जा रही है। इस संबंध में कई कर्मचारियों को नौकरी से हटाने संबंधी नोटिस भी दिए गए है, जिसका कर्मचारी विरोध कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो