वहीं कई ब्रोकरेज हाउस स्टॉक्स को लेकर समय पर अपनी रिपोर्ट जारी करते हैं जिसमें वह स्टॉक को खरीदने व बेचने को लेकर राय देते हैं। ब्रोकरेज हाउस के पास रिसर्च के लिए बड़ी टीम होती है और वह कई चीजों को ध्यान हुए स्टॉक्स के बारे में अपनी राय रखते हैं। इसलिए इनके सलाह पर विश्वास किया जा सकता है।
ICICI सिक्योरिटीज ने इन स्टॉक्स में निवेश की दी सलाह टेक्नोलॉजी और टेलीकॉम : इंफोसिस, रिलायंस, माइंडट्री, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, इंफोटेक (LTI) बैकिंग : एक्सिस बैंक,बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व
कैपिटल गुड्स: L&T, थर्मैक्स, एसकेएफ इंडिया, ग्रिंडवेल नॉर्टन, सीमेंस ऑटो सेक्टर : टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, मिंडा कॉर्प इंफ्रा और रियल्टी: अल्ट्राटेक सीमेंट, डीएलएफ, फीनिक्स मिल्स, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज फार्मा सेक्टर : सिप्ला, डिविस लैबोरेट्रीज, लौरस लैब्स, सन फार्मा
मैटल: टाटा स्टील, हिंडाल्को, JSW स्टील, जेएसपीएल (JSPL), एनएमडीसी (NMDC), जेएसएल (JSL) इसके साथ ही टीवी18 ब्रॉडकास्ट, अदानी पोर्ट्स, गोकुलदास एक्सपोर्ट, नवीन फ्लोरोकेम, आईटीसी, बाटा इंडिया में भी निवेश की सलाह दी है।