script17 सितंबर को आएगा इरकॉन इंटरनेशनल का आईपीओ | Patrika News
कारोबार

17 सितंबर को आएगा इरकॉन इंटरनेशनल का आईपीओ

2 Photos
6 years ago
1/2

नई दिल्ली। रेल माल परिवहन क्षेत्र की सरकारी कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 17 सितंबर को खुलेगा। इसका मूल्य 470 रुपए से लेकर 475 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इरकॉन के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि इस आईपीओ के जरिए 10 रुपए अंकित मूल्य के 99,05,157 शेयर जारी किए जायेंगे। इससे करीब 470 करोड़ रुपए मिलने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि 10 रुपए अंकित मूल्य के शेयर का मूल्य दायरा 470 से 475 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।

2/2

आईपीओ 19 सितंबर को बंद होगा और 26 सितंबर को शेयरों का आवंटन किया जाएगा तथा 28 सितंबर को इरकॉन देश के दोनों प्रमुख शेयर बाजारों बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध हो जाएगी। प्रवक्ता ने कहा कि खुदरा निवेशकों और कर्मचारियों को प्रति शेयर 10 रुपए की छूट दी जाएगी। न्यूनतम 30 शेयरों के लिए बोली लगाना होगा। इरकॉन रेल मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक कंपनी है। यह रेल माल परिवहन का कारोबार करती है और दिसंबर 2017 तक कंपनी का शुद्ध संपदा मूल्यांकन 398.51 करोड़ रुपए रहा था।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.