कॉर्पोरेट वर्ल्ड

फेसबुक की इस हरकत पर लगा 81,24,23,083 रुपए का जुर्माना, जानिये पूरी सच्चार्इ

इटली के नियामक ने फेसबुक पर यूजर्स के डेटा को बिना उन्हें सूचित किए बेचने पर 1 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाया है।

Dec 08, 2018 / 04:49 pm

Saurabh Sharma

फेसबुक की इस हरकत पर लगा 81,24,23,083 रुपए का जुर्माना, जानिये पूरी सच्चार्इ

नर्इ दिल्ली। इटली के नियामक ने फेसबुक पर यूजर्स के डेटा को बिना उन्हें सूचित किए बेचने पर 1 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाया है। इटली पोर्टल ‘द लोकल’ ने शनिवार को कहा, “प्रतिस्पर्धा वॉचडॉग ने फेसबुक पर दो जुर्माना लगाया है, जिसकी कुल रकम 1 करोड़ यूरो है।”

इटली के एजीसीएम कंज्यूमर एंड मार्केट वॉचडॉग ने एक बयान में कहा, “फेसबुक लोगों को भ्रामक रूप से साइन अप करवाता है। क्योंकि वह यूजर्स को यह जानकारी नहीं देता है कि वह किस प्रकार से उनके आंकड़ों का वाणिज्यिक इस्तेमाल करता है।”

प्राधिकरण ने फेसबुक को निर्देश दिया है कि वह इसके लिए यूजर्स से अपने वेबसाइट और एप पर माफी मांगे।

इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे प्राधिकरण के निर्णय की समीक्षा कर रहे हैं।

प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, “हम उनकी चिंताओं को हल करने के लिए उनके साथ काम करने की उम्मीद करते हैं। इस साल हमने लोगों को यह समझने में मदद करने के लिए हमारी शर्तों और नीतियों को स्पष्ट किया कि हम डेटा का उपयोग कैसे करते हैं और हमारा व्यवसाय कैसे काम करता है।”

Home / Business / Corporate / फेसबुक की इस हरकत पर लगा 81,24,23,083 रुपए का जुर्माना, जानिये पूरी सच्चार्इ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.