scriptअगर आधार कार्ड पर लगी फोटो नहीं है पसंद, ऐसे कर सकते हैं चेंज; जानें स्‍टेप बाई स्‍टेप प्रोसेस | Know how you can change your photo on aadhar card | Patrika News
कारोबार

अगर आधार कार्ड पर लगी फोटो नहीं है पसंद, ऐसे कर सकते हैं चेंज; जानें स्‍टेप बाई स्‍टेप प्रोसेस

अगर आप भी अपने आधार कार्ड में लगा फोटो चेंज करवाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) अब आपको आसान से स्‍टेप फॉलो कर तस्वीर अपडेट करने की अनुमति देता है। जानिए क्या है प्रक्रिया।

नई दिल्लीOct 04, 2021 / 06:52 pm

Arsh Verma

Aadhar card

आधार कार्ड

नाई दिल्ली. भारत में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। इसे सुरक्षा और पहचान के लिए उपयुक्‍त दस्‍तावेज माना जाता है। आज के दौर में आपको चाहें बैंक खाता खोलना हो या नया फोन कनेक्शन लेना हो। हर जगह आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। आधार कार्ड को अपडेट कराने व इसमें सुधार कराने के लिए देशभर में आधार सेवा केंद्र खोले गए हैं, जहां पर आधार में सुधार कराने के साथ ही इससे संबंधित जानकारियां भी उपलब्‍ध कराई जाती है। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी कई चीजों में सुधार या अपडेट कर सकते हैं।
वहीं अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जो अपने आधार कार्ड पर फोटो चेंज कराना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) अब आपको आसान से स्‍टेप फॉलो कर तस्वीर अपडेट करने की अनुमति देता है। आइए जानते हैं कैसे स्‍टेप बाई स्‍टेप आधार कार्ड पर फोटो अपडेट कर सकते हैं।
फोटो बदलने के लिए करें ये:
-नजदीकी आधार नामांकन केंद्र या आधार सेवा केंद्र पर जाएं।
-आधार नामांकन/सुधार/अपडेट फॉर्म को यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड करें।
-उन क्षेत्रों का चयन करें जिन्हें अद्यतन करने की आवश्यकता है।
-एक तस्वीर के साथ, कोई भी अपना नाम, पता या कोई अन्य विवरण अपडेट कर सकता है।
-चयनित क्षेत्रों में डेटा भरें और केंद्र में उपलब्ध कार्यकारी को जमा करें।
-फिर आपसे आपके बायोमेट्रिक विवरण जैसे आईरिस, उंगलियों के निशान और चेहरे की तस्वीर मांगी जाएगी।
-विवरण को अपडेट करने के लिए केंद्र पर ₹100 का शुल्क देना होगा।
-फॉर्म को सफलतापूर्वक जमा करने के बाद, आपको एक पावती पर्ची दी जाएगी जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होगा।
-आप अद्यतन स्थिति की जांच के लिए यूआरएन का उपयोग कर सकते हैं।
-एक हफ्ते के अंदर आपको अपना नया आधार कार्ड घर पर मिल जाएगा।
-इसे यूआईडीएआई पोर्टल https://uidai.gov.in/my-aadhaar/get-aadhaar.html से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

Home / Business / अगर आधार कार्ड पर लगी फोटो नहीं है पसंद, ऐसे कर सकते हैं चेंज; जानें स्‍टेप बाई स्‍टेप प्रोसेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो