कारोबार

कृभको ने 109 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया

समिति की गुरुवार को हुई 38वीं वार्षिक आम सभा में वार्षिक लेखे पारित किए गए।

नई दिल्लीSep 20, 2018 / 07:03 pm

Manoj Kumar

नई दिल्ली। किसानों की अग्रणी उर्वरक उत्पादक सहकारी समिति कृषक भारती को-ऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) ने 2017-18 के दौरान 109.11 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया है। इस दौरान कृभकों ने शेयर पूंजी पर 18 फीसदी लाभांश घोषित किया है। कृभको ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान यूरिया का 22.54 लाख टन तथा अमोनिया का 13.26 लाख टन उत्पादन किया था। सहकारी समिति ने अपने संयुक्त उपक्रम संयंत्र, ओमान तथा शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश की ओर से उत्पादित यूरिया सहित कुल 44.03 लाख टन यूरिया की बिक्री की, जो देश की कुल यूरिया बिक्री

नई दिल्ली। किसानों की अग्रणी उर्वरक उत्पादक सहकारी समिति कृषक भारती को-ऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) ने 2017-18 के दौरान 109.11 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया है। इस दौरान कृभकों ने शेयर पूंजी पर 18 फीसदी लाभांश घोषित किया है।

Home / Business / कृभको ने 109 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.