म्यूचुअल फंड

LIC Policy: अपनी बेटी के जमा करें केवल 150 रुपए, कन्यादान के समय मिलेंगे पूरे 22 लाख रुपए

LIC की बच्चों के लिए खास स्कीम से मिलेगा फायदा
पढ़ाई के खर्चों के साथ 22 लाख का फंड

Feb 09, 2020 / 01:12 pm

manish ranjan

Best Scheme for your Daughter

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी LIC ( Life Insurance Corporation of India ) समय समय पर स्कीम निकालती रहती है। लेकिन आपको आज स्कीम के बारे में बता रहे हैं वो बेहद खास स्कीम है। दरअसल यह पॉलिसी खास आपकी बेटी के लिए प्लान किया गया है। आप अगर अपनी बेटी की शादी के लिए चितिंत है तो अब चिंता की कोई बात नहीं। इस पॉलिसी के तहत आपको बेटी के कन्यादान के लिए 22 लाख रुपए मिलेंगे। आइए जानते हैं इस स्कीम की पूरी डिटेल…
क्यो खास है ये पॉलिसी

LIC के इस पॉलिसी के तहत आपको हर दिन केवल 150 रुपए जमा करने हैं। और जब आप अपनी बेटी की शादी करने वाले होंगे तो आपको पूरे 22 लाख रुपए मिलेंगे। यहीं नहीं अगर पॉलिसी की मियाद पूरी के बीच में अगर पिता की मृत्यु हो जाए तो किश्तें नहीं ली जाएंगी लेकिन फिर भी पॉलिसी चलती रहेगी। पिता की मृत्यु होने पर परिवार को तत्काल 10 लाख रुपए मिल जाएगा। वहीं एक्सीडेंट में पिता की मृत्यु हो जाती है तो यह रकम 20 लाख की होगी।
पढाई और दूसरे खर्चों के लिए भी मिलेगा पैसा

इस पॉलिसी में बिटिया की पढ़ाई और दूसरे खर्चों के लिए भी हर साल विवाह होने तक 1 लाख रुपए की रकम मिलती रहेगी और साथ में पॉलिसी भी चलती रहेगी। इस पॉलिसी की ज्यादा जानकारी के लिए आप एलआईसी की वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर एलआईसी एजेंट को काल कर सकते हैं।

Home / Business / Mutual Funds / LIC Policy: अपनी बेटी के जमा करें केवल 150 रुपए, कन्यादान के समय मिलेंगे पूरे 22 लाख रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.