scriptEPF के 60% पर टैक्स का मामला, जेटली बोले- जल्द कर दूंगा समाधान | Lok sabha: Arun Jaitley's clarification on EPF tax proposal | Patrika News

EPF के 60% पर टैक्स का मामला, जेटली बोले- जल्द कर दूंगा समाधान

Published: Mar 02, 2016 01:51:00 pm

Submitted by:

आम बजट में कर्मचारी भविष्य निधि (EPF)  पर इनकम टैक्स के प्रस्ताव को लेकर उपजे रोष के बाद वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया कि बजट प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान चिंताओं का समाधान हो जाएगा।

सरकार ने आम बजट में कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर आयकर के प्रस्ताव को लेकर उपजे रोष के बाद बुधवार को लोकसभा में आश्वासन दिया। सरकार की ओर से वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि बजट प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान लोगों की चिंताओं का समाधान कर दिया जाएगा।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सदन में प्रश्नकाल के बाद तृणमूल कांग्रेस के प्रो. सौगत राय द्वारा ईपीएफ पर आयकर लगाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कर्मचारियों की धरोहर राशि पर आखिर टैक्स कैसे लगाया जा सकता है। राय, राष्ट्रीय जनता दल के जयप्रकाश नारायण यादव, कांग्रेस के एंटनी आदि ने इस विषय पर कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया था जिसे अध्यक्ष ने यह कहते हुए अनुमति नहीं दी कि वे इस विषय को बजट में चर्चा के लिये उठा सकते हैं। अध्यक्ष ने कुछ अन्य मुद्दों पर सदस्यों के विशेषाधिकार प्रस्ताव मिलने और उनके विचाराधीन होने की बात कही। तो इससे असंतुष्ट विपक्षी सदस्यों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। 

क्या बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली?
प्रो. राय ने जब ईपीएफ का विषय उठाया तो वित्त मंत्री श्री जेटली खड़े हो गए और उन्होंने कहा, ‘मैं इस मुद्दे का बजट पर चर्चा के दौरान समाधान कर दूंगा।’ इसके अलावा जेटली ने संसद के बाहर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि एक बहुत बड़ा तबका (unidentified segment) जो उतना टैक्स नहीं देता है, जितना उसे देना चाहिए। 

EPF की निकासी की 60% राशि पर टैक्स लगाए जाने का मामला
गौरतलब है कि 29 फरवरी को लोकसभा में पेश किये गये आम बजट में सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारी भविष्य निधि की पूर्ण निकासी पर उसकी 60 प्रतिशत राशि पर आयकर लिए जाने की घोषणा की थी जिसका चौतरफा विरोध शुरू हो गया है। सरकार ने मंगलवार को भी संकेत दिए थे कि इस बजट प्रस्ताव पर पुनर्विचार किया जा सकता है। 




loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो