scriptदिव्यांगों के लिए अच्छी खबर, थर्ड एसी कोच में मिलेगा लोवर बर्थ | Lower Berth In 3ac Coach To Be Reserved For Differently Abled | Patrika News

दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर, थर्ड एसी कोच में मिलेगा लोवर बर्थ

locationनई दिल्लीPublished: Jul 09, 2017 06:26:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर है। अब एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों के थर्ड एसी कोच में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि ऐसी खबरें आई थी कि थर्ड एसी में दिव्यांगों के लिए लोअर बर्थ आरक्षित न होने के कारण उनको जमीन पर सोना पड़ा था।

reservation for divyang

reservation for divyang

दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर है। अब एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों के थर्ड एसी कोच में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि ऐसी खबरें आई थी कि थर्ड एसी में दिव्यांगों के लिए लोअर बर्थ आरक्षित न होने के कारण उनको जमीन पर सोना पड़ा था। 
इसी को देखते हुए रेल मंत्रालय ने मेल और एक्सप्रेस टे्रनों के थर्ड एसी कोच में लोअर बर्थ को दिव्यांगों के लिए आरक्षित कर दिया है। अभी तक दिव्यांगों के लिए सिर्फ स्लीपर क्लास में ही ऐसे आरक्षण की सुविधा थी। 
रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ट्रेनों के 3एसी डिब्बों में दिव्यांगों के लिए लोअर बर्थ आरक्षित होगी। इसके लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है। हाल ही में हुई एक घटना में वीलचेयर पर बैठे एक ऐथलीट को लोअर बर्थ मिलने में बहुत परेशानी आई थी। 
रिजर्वेशन में अपर बर्थ मिलने के कारण पदक विजेता पैरा-ऐथलीट सुबराना राज को नागपुर-निजामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस में जमीन पर सोना पड़ा था। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। अब रेलवे ने मामले का संज्ञान लेते हुए यह कदम उठाया है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो