scriptनूडल्स के दीवानों पर फिर चला मैगी का जादू, 57% हुआ मार्केट शेयर | Maggie gets 57% Market Share of Noodles Consumers | Patrika News
कारोबार

नूडल्स के दीवानों पर फिर चला मैगी का जादू, 57% हुआ मार्केट शेयर

एफएसएसएआई के प्रतिबंधों के बाद तहस-नहस हुई नेस्ले मैगी रिलॉन्चिंग के बाद फिर से ग्राहकों का विश्वास जीतने में कामयाब रही…

Aug 23, 2016 / 10:17 am

प्रीतीश गुप्ता

Maggie Market Share

Maggie Market Share

नई दिल्ली । नेस्ले इंडिया का इंस्टेंट नूडल ब्रैंड मैगी जून महीने में एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गया। जून में मैगी का मार्केट शेयर 57 फीसदी रहा। पिछले साल फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई से मैगी ने नेस्ले को तगड़ा झटका दिया था।

रिलॉन्चिंग के बाद आया उछाल
फाइनेंस एनालिस्ट्स और इन्वेस्टर्स की एक मीटिंग में नेस्ले इंडिया की ओर से दिए गए प्रजेंटेशन के मुताबिक ब्रैंडिंग-मार्केटिंग के लिए नए सिरे से कदम उठाने के बाद महज नौ महीनों के भीतर मैगी 57.1 फीसदी मार्केट शेयर हासिल करने में सफल रही। नवंबर में रिलॉन्चिंग के समय मार्केट शेयर 10.9 फीसदी था, जो दिसंबर में बढ़कर 35.2 फीसदी हो गया था। नेस्ले ने मैगी कप्पा नूडल्स और मैगी हॉटहेड्स के चार-चार फ्लेवर के साथ-साथ नो ओनियन नो गार्लिक नूडल्स भी लॉन्च किया है।

Home / Business / नूडल्स के दीवानों पर फिर चला मैगी का जादू, 57% हुआ मार्केट शेयर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो