scriptऔद्योगिक सुस्ती से फिसला बाजार | Market slipped from industrial slowdown | Patrika News

औद्योगिक सुस्ती से फिसला बाजार

Published: Nov 02, 2015 05:28:00 pm

Submitted by:

Jyoti Kumar

औद्योगिक विकास की रफ्तार 22 महीने के निचले स्तर पर लुढ़कने से हतोत्साहित
निवेशकों की बिकवाली से सोमवार को शेयर बाजार लगातार छठे दिवस गिरावट पर
बंद हुआ। विदेशी बाजारों की मंदी का असर भी बाजार पर देखा गया।

औद्योगिक विकास की रफ्तार 22 महीने के निचले स्तर पर लुढ़कने से हतोत्साहित निवेशकों की बिकवाली से सोमवार को शेयर बाजार लगातार छठे दिवस गिरावट पर बंद हुआ। विदेशी बाजारों की मंदी का असर भी बाजार पर देखा गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 97.68 अंक अर्थात 0.37 फीसदी गिरकर 01 अक्टूबर के बाद के निचले स्तर 26559.15 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 15 अंक यानि 0.19 फीसदी फिसलकर 8050.80 अंक पर रहा।

सोमवार को यहां जारी पर्चेजिंग मैनजर्स इंडेक्स (पीएमआई) पर अक्टूबर में देश के विनिर्माण क्षेत्र का सूचकांक सितंबर के 51.2 से गिरकर 22 महीने के निचले स्तर 50.7 पर आ गया।

इससे कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स करीब 278 अंक तक लुढ़ गया था। लेकिन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टीसीएस में हुई लिवाली ने इसे और अधिक गिरने से बचाया।

sensex

इसके अलावा फेडरल रिजर्व के दिसंबर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी शुरू करने के मजबूत संकेत से बेहतर रिटर्न हासिल करने की उम्मीद में विदेशी निवेशकों की बिकवाली लगातार जारी है। इससे सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार छठे दिन गिरावट रही।

Share Market falling down

विदेशी बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.34 फीसदी, जापान का निक्की 2.10 फीसदी, हांगकांग का हैंगसैंग 1.19 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.66 फीसदी लुढ़क गया, जबकि दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.28 फीसदी की बढ़त रही।

share

बिकवाली के दबाव में पीएसयू, ऊर्जा, स्वास्थ्य, पूंजीगत वस्तुओं और धातु समूह के शेयर 0.15 से 1.27 फीसदी तक गिरे, जबकि लिवाली के बल पर बैंकिंग, ऑटो, आईटी, टेक, तेल एवं गैस, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी समूह के शेयरों में 0.03 से 0.91 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

ट्रेंडिंग वीडियो