scriptडेढ़ करोड़ वाहन बनाने वाली पहली कंपनी बनी मारुति | maruti suzuki india gets past 1.5 crore production milestone | Patrika News

डेढ़ करोड़ वाहन बनाने वाली पहली कंपनी बनी मारुति

Published: May 13, 2015 03:49:00 am

Submitted by:

 कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड डेढ़ करोड़ वाहन बनाने वाली पहली घरेलू कंपनी बन गई है।

 कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड डेढ़ करोड़ वाहन बनाने वाली पहली घरेलू कंपनी बन गई है।

 कंपनी ने मंगलवार को बताया कि डेढ़ करोड़वां वाहन डिजायर वीडीआई कार है जिसका निर्माण हरियाणा के मानेसर स्थित संयंत्र में किया गया है। दिसंबर 1983 में कंपनी ने अपनी पहली कार मारुति 800 बनाई थी जिसका निर्माण गुडग़ांव संयंत्र में किया गया था।

कंपनी ने 31 साल 5 महीने में यह मुकाम हासिल किया है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक (उत्पादन) राजीव गांधी ने इस मौके पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मारुति सुजुकी की यात्रा लगातार स्वयं को बेहतर बनाने की यात्रा रही है।

शॉप फ्लोर पर हमारे कर्मचारी अथक योगदान देते हैं ताकि हम अपने ग्राहकों को ज्यादा और बेहतर उत्पाद दे सकें और उनकी जरूरतों तथा अपेक्षाओं पर खरा उतर सकें।

 उन्होंने कहा कि कंपनी जल्द से जल्द दो करोड़ वाहनों के उत्पादन का लक्ष्य हासिल करना चाहेगी। कंपनी ने पहले 10 लाख वाहनों के उत्पादन में 10 साल से भी ज्यादा का समय लिया और मार्च 1994 में यह मुकाम हासिल किया।

अप्रेल 2005 में उसने 50 लाखवां वाहन, मार्च 2011 में एक करोड़वां वाहन और अब मई 2015 में डेढ़ लाखवां वाहन बनाया है। कंपनी के डेढ़ करोड़ वाहनों में सबसे ज्यादा 31 लाख उत्पादन ब्रांड ऑल्टो (के-10 सहित) का रहा है जबकि कंपनी की आरंभिक कार मारुति 800 का उत्पादन 29 लाख रहा जिसका उत्पादन अब बंद हो चुका है।

ओमिनी का उत्पादन 17 लाख, वैगन-आर का 16 लाख, स्विफ्ट का 13 लाख और डिजायर का 10 लाख रहा है। कंपनी ने बताया कि मध्यम अवधि में उसका लक्ष्य 2020 तक सालाना बिक्री 20 लाख पर पहुंचाने का है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो