scriptMoody said india growth rate of 6.7 percent will remain intact | मूडीज ने माना भारतीय अर्थव्यवस्था का लोहा, बताया 6.7 फीसदी की वृद्धि दर रहेगी बरकरार | Patrika News

मूडीज ने माना भारतीय अर्थव्यवस्था का लोहा, बताया 6.7 फीसदी की वृद्धि दर रहेगी बरकरार

Published: Nov 09, 2023 06:39:07 pm

Submitted by:

Prashant Tiwari

Moody forecast for Indian economy: मूडीज ने अपनी जारी रिपोर्ट में कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत की वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 2023 में करीब 6.7 फीसदी, 2024 में 6.1 फीसदी और 2025 में 6.3 फीसदी बढ़ेगी।

 Moody said india growth rate of 6.7 percent will remain intact

विश्व प्रसिद्ध ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने साल 2023 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर को लेकर अपनी नई रिपोर्ट पेश की है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था 2023 के अंत तक 6.7 फीसदी से अपनी बढ़त बरकरार रखेगी। मूडीज का मानना है कि देश में मजबूत घरेलू मांग की वजह से निकट भविष्य में वृद्धि की रफ्तार कायम रहेगी। बता दें कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर जून तिमाही में 7.8 फीसदी रही। वहीं, मार्च तिमाही में यह 6.1 फीसदी थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.